जनपद में एसएसपी संकल्प शर्मा थाने में आने वाले पीडितों को न्याय दिलाने के निर्देश दे रहे हैं लेकिन बिसौली के कोतवाल गांव में फायरिंग की सूचना देने वाले पत्रकार को बिसौली कोतवाली में बिठाकर उसका शांतिभंग करने में चालान करने की धमकी दे रहे हैं। हालांकि यह मामला कल होने वाले मतदान से जुडा हुआ है और हमारा अनुरोध है कि मामले की जांच करके कार्रवाई की जानी चाहिए। बरेली से प्रकाशित एक समाचार पत्र के दवतोरी कस्बे के पत्रकार विजयभान सिंह द्वारा पत्रकारों से की जाने वाली शिकायत के अनुसार पत्रकार भाईयों को सूचित करना है कि ग्राम ललुआनगला में पोलिंग बूथ 65 पर बीते दिन बोट डालने के लिए दवंग प्रधान प्रत्याशी और उनके भाईयों ने मतदान करने की कोशिश की जिस पर पीठासीन अधिकारी ने मना कर दिया । दूसरे सर्मथकों और ऐजेटों ने भी बिरोध किया तो उन्होंने मारपीट शुरू कर दी मौके पर सीओ बिसौली ने पहुंचकर शांति व्यवस्था कायम की थी । इस घटना में 5 लोग चोटिल भी हुए है । शिकायत के अनुसार सुबह एक चोटिल व्यक्ति सुदेश सिहं फावड़ा लेकर अपने खेत पर मेंथा की सिचाई करने जा रहा था उसी समय रास्ते में दो लोग हथियार लेकर पहुंच गए और एक फायर झोंक दिया । इसी बीच फाबडा का सहारा लेकर बह गांव भाग आया । इसी मामले को लेकर दो पक्षो में विवाद हुआ और दो दर्जन राउंड फायरिंग हुई । मेरे द्धारा पुलिस को सूचना दी गई जिससे कोई अप्रिय घटना घटित ना हो जाए लकिन बिसौली के कोतवाल बिसौली मुझे भी थाने ले आए है तथा दो गांव के अन्य लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिए है । पुलिस मेरा शांति भंग में चालान कर मेरी प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाना चाहती है जबकि घटना के मामले मेरा दूर दूर तक कोई वास्ता नहीं है । इस मामले में मेरे सभी साथियों से अनुरोध है मेरी मदद करे । यह भी कहना चाहता यदि मेरा घटना से कोई इनवोल्व है तो मेरे खिलाफ कठोर कार्रवाही हो
हमारा बिसौली के एसडीएम और पुलिस उपाधीक्षक से अनुरोध है कि मामले को संज्ञान में लेकर उचित कार्रवाई करें।