इलाज के दौरान मौत
सहसवान।उघैती थाना क्षेत्र में सड़क किनारे घायल अवस्था में युवक मिला राहगीरों ने गंभीर अवस्था को देखते हुए एंबुलेंस को सूचना दी एम्बुलेंस इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहसवान ले आई इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई । बिल्सी थाना क्षेत्र रूप किशोर पुत्र हरि सिंह उम्र 35 साल गांव नगला जाटव सुबह आज लगभग 7:30 बजे भाई की ससुराल उघैती थाना क्षेत्र मैं सुबह घर से निकाल कर आए थे लेकिन
लगभग 3 बजे रोहनाई बाजार सड़क किनारे घायल अवस्था में पड़ा हुए था तभी राहगीरों ने एंबुलेंस और पुलिस को सूचना दी एम्बुलेंस घायल अवस्था में इलाज के लिए सामुदायिक केंद्र सहसवान लेकर गई थी। इलाज के दौरान रूप किशोर की मौत हो गई ।परिजनों को सूचना दी परिजन समुदाय केंद्र पर पहुंच गए पुलिस को सूचना दी पुलिस समुदाय केंद्र पहुंचकर पंचनामा भर के शव के लिए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने बताया परिजनों की तरफ से अभी कोई तैयारी नहीं आई है।