बदायूं। बदायूं जिले के विकासखंड कादरचौक क्षेत्र के ग्राम पंचायत निजामाबाद के ग्राम निजामाबाद में पोलिंग पार्टी में पीठासीन अधिकारी की लगातार लापरवाही सामने को देखने को मिली। जिसका नतीजा यह देखने को मिला सुबह 7:00 बजे से निजामाबाद पोलिंग बूथ पर मतदान शुरू कराया गया। लेकिन कुल बूथ पर 911 वोटर संख्या थी जिसमें पीठासीन अधिकारी की लापरवाही की वजह से 12:00 बजे तक मात्र 200 वोट ही पढ़ पाए और लोगों को पीठासीन की लापरवाही का खामियाजा 3 से 4 घंटे लाइन में लगकर भुगतना पड़ा ।

जिसके चलते हैं ग्रामीणों द्वारा कई बार जिला अधिकारी हेल्पलाइन नंबर पर कॉल भी करने पर किसी भी समस्या का कोई भी समाधान नहीं हुआ और जनता को लगातार जल्द से जल्द स्टॉप बढ़ाने का आश्वासन दिया जाता रहा। जिसका नतीजा यह हुआ की रात्रि 9:00 बजे तक इस भूत पर मतदान करने आए लोगों को लाइन में लगे रहना पड़ा रात्र करीब 9:00 बजे आखरी वोट पड़ा तब जाकर लोगों ने सुकून सांस ली और वाह देर रात तक मतदान के लिए जूझते रहे जिसका नतीजा यह हुआ काफी संख्या में काफी वोटर लाइन में से पोलिंग पार्टी की लापरवाही को देखते हुए अपने-अपने घर बगैर वोट डाले ही चले गए और रात्रि तक 911 में से मात्र 668 वोट ही पढ़ सके इस लापरवाही की प्रत्याशियों जनता ने रोस व चर्चा चर्चा का विषय बना रहा। इस संबंध में दोपहर लगभग 1:00 बजे हमारे सीएनएन संवाददाता ने जिला अधिकारी कंट्रोल रूम से बात भी की उन्होंने तहसीलदार साहब का फोन नंबर देते हुए टालमटोल कर दी तहसीलदार साहब से बात होने पर उन्होंने और पोलिंग पार्टी भेजने का आश्वासन दिया । लेकिन कोई भी स्टाफ नहीं बढ़ाया गया उसके बाद हमारे संवाददाता द्वारा जिला अधिकारी के नंबर पर कॉल किया गया। दो बार कॉल करने पर जिला अधिकारी का फोन रिसीव नहीं हुआ अब इसको शासन की लापरवाही करें या प्रशासन की या फिर पोलिंग बूथ पर मौजूद स्टाफ की।