कुंवर गांव । सलारपुर ब्लाक क्षेत्र के गांव हसनपुर में वीएलओ ने ग्रामीणों के लगभग सौ वोट मनमाने तरीके से काट दिए हैं जिससे गांव के लोग वोट डालने से वंचित रह गए।
त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव के लिए सोमवार के लिए मतदान कराया जा रहा है जहां सलारपुर ब्लाक क्षेत्र के गांव हसनपुर में वोटरों ने आरोप लगाया है कि गांव के बीएलओ ने गांव के लगभग सौ डेढ़ सौ लोगों के वोट मनमाने तरीके से काट दिए हैं जिससे गांव के लोग वोट नहीं डाल सके व वोट डालने से वंचित रह गए। जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने एसडीएम सदर नरेंद्र बहादुर से करते हुए वीएलओ पर कार्रवाई की मांग की है जहां गांव के लोगों ने बताया कि सभी ग्रामीणों ने पिछली पंचवर्षीय चुनाव में मतदान किया था लेकिन इस बार गांव में बीएलओ ने मनमाने तरीके से लोगों के वोट काट दिए हैं जिससे गांव के लोग वोट डालने से वंचित रह गए जहां गांव के लोग सोमेन्द्र , जुगल किशोर,आशा ,अजीत, सोमवीर ,सलौनी ,मंजो , शिवशंकर, राहुल , भगवान स्वरूप ,आरती , आरिफ , तारिक ,समीम ,सलीम ,अकरम ,अनीश ,आशमा , रिहाना ,नौसाद ,इन्तयाज ,साजमा ,सलीम आदि लोग मौजूद रहे ।
इस संबंध में एसडीएम सदर नरेंद्र बहादुर का कहना है मैं अभी पहुंच कर जांच करवाता हूं