सम्भल। बहजोई मा. मंत्री पशुधन एवं दुग्ध विकास उत्तर प्रदेश सरकार धर्मपाल सिंह द्वारा जनपद भ्रमण कार्यक्रम के अन्तर्गत संभल स्थित दिव्य सेवा आश्रम में हिन्द स्पोर्टस क्लब द्वारा जन सहयोग से कुष्ठ रोगियों के लिए बनाये गये। आधुनिक सुविधाओं से युक्त आवासों
का लोकार्पण कर आवासों में कुष्ठ रोगी परिवारों का गृह प्रवेश कराया। इस दौरान धर्मपाल सिंह ने कहा कि जन सहयोग से कराया गया यह कार्य नर सेवा का उत्कृष्ट उदाहरण है।
संभल में जिलाधिकारी मनीष बंसल की पहल पर हिन्द स्पोर्टस क्लब ने प्रशासन के साथ मिलकर जन सहयोग से कुष्ठ रोगियों के परिवारों को आवास बनाकर देने का काम शुरु किया है। दूसरे चरण में शुक्रवार को तीन
परिवारों को आवासों में गृह प्रवेश कराया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनपद के प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह,जिलाधिकारी मनीष बंसल,पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह गुनावत,भाजपा क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राजेश सिंघल,जिलाध्यक्ष हरेंद्र सिंह,पूर्व जिलाध्यक्ष ओमवीर
सिंह खडगवंशी ,एसडीएम सुनील त्रिवेदी व डिप्टी कलेक्टर विनय कुमार मिश्रा आदि लोग पंडित परशुराम शास्त्री द्वारा कराये गये गृह प्रवेश के अनुष्ठान में शामिल हुए। मंत्री धर्मपाल सिंह ने भवनों का लोकार्पण करने के बाद मुख्य द्वार पर नारियल फोड़कर परिवारों को आवासों में प्रवेश कराया। जिलाधिकारी मनीष बंसल ने
प्रभारी मंत्री को बताया कि कुष्ठ रोगी परिवार पहले किस दयनीय हालात में जीवन यापन कर रहे थे। यह भी बताया कि प्रशासन के आहृवान पर जन सहयोग से कितने कम समय में आधुनिक आवास बनकर तैयार हो गये।मा. मंत्री धर्मपाल सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि यह नरसेवा का शानदार उदाहरण है। इसका संदेश दूर तक जायेगा। कार्यक्रम के अन्तर्गत कुष्ठ आश्रम की दीवारों पर उत्क्रष्ट चित्रकारी करने वाली बालिकाओं को
प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया । इस अवसर पर संजय सांख्यधर,परमेश्वर लाल सैनी, शर्मा,हिन्द स्पोर्टस क्लब के सह सचिव भीष्म देवल,कोषाध्यक्ष कमलकौशल वार्ष्णेय आदि उपस्थित रहे।
इसके उपरांत मंत्री द्वारा बहजोई नगर पालिका स्थित वार्ष्णेय इंटर कॉलेज चौराहे के सौंदर्यीकरण एवं भगवान अक्रूर जी महाराज की मूर्ति का अनावरण किया गया तथा मंच को भी संबोधित किया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ अनामिका यादव ,भाजपा क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राजेश सिंघल ,अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा, भाजपा जिला अध्यक्ष हरेंद्र सिंह ,पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा ओमवीर सिंह खड़गवंशी एवं अन्य जनप्रतिनिधि गण उपस्थित रहे।
सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट