सीएनएन न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज:: नगर पंचायत सोनौली वार्ड नं.4 माधवराम नगर में स्थित मिनी स्टेडीयम में सशस्त्र सीमा बल 66वीं वाहिनी के द्वारा नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अन्तर्गत आयोजित बढ़ई हेतु विशेष प्रशिक्षण शिविर के मुख्य अतिथि के रूप पहुँचे नगर पालिका अध्यक्ष नौतनवा बृजेश मणि त्रिपाठी एवं विशिष्ट अतिथि ब्लाक प्रमुख राकेश मद्धेशिया को बूके देकर कार्यवाहक कमांडेंट वरुण कुमार ने स्वागत किया।
पढ़ें :- ALERT LUCKNOW : शहीद पथ पर इस दिन रोडवेज बसों का संचालन पूरी तरह से रहेगा बंद, जानिए पूरा मामला
इस अवसर उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए चेयरमैन श्री त्रिपाठी ने कहा कि सीमा पर अवैध गतिविधियों को रोकना केवल एसएसबी का ही नहीं हम सब की जिम्मेदारी है।एसएसबी सरहद की सुरक्षा के साथ-साथ युवाओं को रोजगार परक बना रहे हैं। इसके लिए धन्यवाद के पात्र हैं।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से जि०पं०सदस्य बाबूराम यादव,सभासद राहुल दूबे,अभय कुमार,नितेश त्रिपाठी एवं सहायक कमांडेंट महामृतुंजय पाठक,निरीक्षक गुलाब जडेजा,कस्टम निरीक्षक विवेक कुमार,डा०अभय कुमार श्रीवास्तव सहित तमाम लोग उपस्थित रहें।
विजय चौरसिया के साथ दीपक मद्धेशिया की रिपोर्ट