बदायूँ । राजकीय मेडिकल कॉलेज में प्राचार्य की अध्यक्षता में चिकित्सक एवं चिकित्सा छात्रों का सतत चिकित्सा शिक्षा पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया सेमिनार की शुरुआत डॉक्टर शिवम कामथन डिपार्मेंट आफ कम्युनिटी मेडिसिन के द्वारा सभी का स्वागत किया गया।
जिला क्षय रोग अधिकारी डॉक्टर विनेश कुमार ने भारत, यूपी एवं बदायूं में टीबी का बर्डन के बारे में विस्तार से बताया एवं राजकीय मेडिकल कॉलेज की जनपद में टीबी कार्यक्रम में कितने प्रतिशत सहभागिता है। डॉ कोमल लोहचव द्वारा पलमोनरी ट्यूबरक्लोसिस, क्लिनिकल फीचर्स मैनेजमेंट के बारे में विस्तार से बताया गया, डॉक्टर मानस शर्मा डब्लू एचओ कंसल्टेंट द्वारा टीबी के मरीज के कांटेक्ट में रहने वाले पांच साल से छोटे बच्चो व अन्य लोगों को इस बीमारी से बचाव हेतु टीपीटी देने के बारे में बताया, डॉक्टर सरवन भार्गव एचओडी डिपार्टमेंट ऑफ़ पैथोलॉजी द्वारा रोल ऑफ़ पैथोलॉजिस्ट इन एक्स्ट्रा पलमोनरी ट्यूबरक्लोसिस के बारे में बताया गया,डॉ सीमा शरन एचओडी डिपार्टमेंट का ऑप्स एवं गायनी द्वारा ट्यूबरक्लोसिस इन ऑब्सट्रेटिकस एंड गायनेकोलॉजी में होने वाली टीबी के बारे में विस्तार से बताया ,डॉक्टर सुधीर बेरी एचओडी डिपार्टमेंट ऑफ ऑर्थोपेडिक्स द्वारा ट्यूबरक्लोसिस इन ऑर्थोपेडिक्स के बारे में बताया गया,डॉ विपिन कुमार सीनियर डिपार्मेंट आफ रेस्पिरेट्री मेडिसिन द्वारा पोस्ट टीबी सीक्वल के बारे में बताया गया,डॉक्टर एनसी प्रजापति प्राचार्य राजकीय मेडिकल कॉलेज द्वारा पूरे कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताया गया,अंत में सीएमएस डॉक्टर सीपी सिंह द्वारा सभी का धन्यवाद व्यक्त किया गया। सेमिनार का संचालन डॉ तौसीफ खान द्वारा किया । सेमिनार में राजकीय मेडिकल कालेज के सभी मेडिकल स्टूडेंट एवं क्षय रोग विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।