सोनौली महराजगंज: सोमवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान रतनपुर ब्लाक क्षेत्र में शांतिपूर्ण ढंग सम्पन्न हुआ।रतनपुर ब्लॉक के सभी ग्राम सभाओं में  मतदाता सुबह सात बजे से मतदान केन्द्रों पर पहुंच कर मतदान कर रहे है। इस बार के मतदान में अपने गांव की सरकार चुनने के लिए बुजुर्ग, महिलाओं पुरुष और खासकर युवा में जो पहली बार मतदान कर रहे हैं उनमें भारी उत्साह देखा जा रहा है।

रतनपुर ब्लाक के सभी मतदान केंद्रों पर सुबह 6.30 बजे से ही मतदान करने के लिए लंबी लंबी कतारें देखी गई। सुरक्षा के लिहाज से सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इसके साथ ही मोबाइल टीमों का गठन किया गया है। शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न कराने के लिए पुलिस के अधिकारी व जवान पीएसी सहित होमगार्ड व पीआरडी के जवान सुरक्षा में तैनात किया थे।वही हरदीडाली गांव के बूथ संख्या 49 50 51 और 52 पर शाम 6 बजे के बाद भी वोटरों का लंबी लाइन लगा रहा । 

मौके पर मौजूद सेक्टर मजिस्ट्रेट महेंद्र कुमार जायसवाल ने बताया कि शान्तिपूर्ण ढंग से मतदान सम्पन्न हुआ । हरदी डाली के बूथ संख्या 49 50 51 और 52 पर कुल 76 प्रतिशत मतदान हुआ है। जो भी वोटर लाइन में लगे है सभी को मतदान कराया जाएगा । 

रिपोर्ट-दीपक मद्देशिया