सम्भल। बहजोई कलेक्ट्रेट सभागार बहजोई में जिलाधिकारी मनीष बंसल की अध्यक्षता में विद्युत विभाग की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
जिसमें जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के बिंदुओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त की एवं संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।


जिलाधिकारी ने सरकारी विभागों के विद्युत बिल का बकाया,निवेश मित्र/ झटपट पोर्टल पर लंबित आवेदन, नए उपभोक्ता बढ़ाने की प्रगति, शत प्रतिशत बिलिंग, लाइन लॉस,थ्रू रेट,आरसी लंबित, मीटर शिकायत, ओटीएस योजना, विद्युत चोरी, को लेकर जानकारी प्राप्त करते हुए संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देशित किया।
जिलाधिकारी ने विद्युत बकाया की कम वसूली को लेकर नाराजगी व्यक्त कि एवं कहा कि वसूली को शत प्रतिशत कराना सुनिश्चित करें एवं विद्युत की आपूर्ति की जानकारी प्राप्त करते हुए जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में विद्युत आपूर्ति समय से की जाए।


विद्युत विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को संज्ञान में लेते हुए जिलाधिकारी ने एस ई विद्युत को निर्देशित करते हुए कहा कि अपनी योजनाओं के संबंध में बैठक करना सुनिश्चित करें जिससे कार्य में बढ़ोतरी हो सके।
इस अवसर पर एस ई विद्युत समस्त एक्सईएन विद्युत सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।ल

सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट