सम्भल। बहजोई कलेक्ट्रेट सभागार बहजोई में जिलाधिकारी मनीष बंसल के निर्देशन एवं अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा की अध्यक्षता में स्थानीय नगर निकायों के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया।
जिसमें अपर जिलाधिकारी ने अमृत योजना, अपशिष्ट प्रबंधन, स्वच्छ भारत मिशन शहरी, ऑपरेशन कायाकल्प, पॉलिथीन पर रोक, अतिक्रमण मुक्त कर, राज्य वित्त/केंद्रीय वित्त, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी, पीएम स्वनिधि, एन यु एल एम, नगर व ग्राम नियोजन एवं विनियमियत क्षेत्र के विषय में जानकारी प्राप्त करते हुए संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देशित किया।


अपर जिलाधिकारी ने पीएम स्वनिधि के कार्य को लक्ष्य के सापेक्ष करने के लिए संबंधित नगर पालिका अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया एवं साप्ताहिक समीक्षा बैठक करने के निर्देश दिए। जलकल योजना को लेकर चंदौसी अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा की जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्रों को समय सीमा के अंदर बनाया जाए। और उन्होंने प्लास्टिक के जुर्माने को लेकर नगर पंचायत बबराला की अधिशासी अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जुर्माने की रसीद अधोहस्ताक्षरी कार्यालय को प्रेषित करना सुनिश्चित करें।


अधिशासी अधिकारी नगर पालिका संभल के साफ सफाई के कार्य को देखते हुए नाराजगी व्यक्ति की। उन्होंने नाले नालियों की साफ सफाई कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि संभल नगर पालिका में गड्ढा मुक्त सड़के शत प्रतिशत करना सुनिश्चित करें।
अपर जिलाधिकारी ने नगर पालिकाओं को निर्देशित करते हुए कहा कि वसूली की प्रगति को लक्ष्य के सापेक्ष बढ़ाया जाए।


इस अवसर पर समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका एवं नगर पंचायत तथा संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट