छात्र को छेड़छाड़ के विरोध पर ट्रेन के आगे फेंकने के मामले

जिम्मेदार अफसर व कर्मचारियों की सूची देने को कहा है,

घटना वाले दिन पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए जिम्मेदारों पर कार्रवाई करने के निर्देश थे दिए,

मौके पर कोई बड़ा अधिकारीनहीं पहुंचा जब घटना मीडिया में सुर्खियां बना तो दौड़े अफसर

बरेली में छेड़खानी घटनाएं कम नहीं हो रही है,थाना कैंट में दो युवतियां का हुआ वीडियो वायरल…

छात्र को छेड़छाड़ के विरोध पर ट्रेन के आगे फेंकने के मामले में मुख्यमंत्री की शक्ति के बाद बरेली पुलिस की मुश्किलें बढ़ गई है एडीजी पीसी मीणा ने एसपी सुशील घुले से घटना को लेकर पूरी रिपोर्ट तलब की है,साथ ही जांच कर घटना के जिम्मेदार अफसर व कर्मचारियों की सूची देने को कहा है,घटना वाले दिन पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया तत्कालीन इंस्पेक्टर अशोक कंबोज ने इसे प्रेम प्रसंग का मामला बता खुदकुशी का मामला बताया और किसी उच्च अधिकारी सूचना नहीं दी ना ही मौके पर कोई बड़ा अधिकारी पहुंचा जब घटना मीडिया में सुर्खियां बना तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए जिम्मेदारों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए,

अफसर भी फसेंगे

लापरवाह अफसर पर क्या कार्रवाई हुई उसकी सूची तलब की है,
छात्र के रेलवे ट्रैक पर फेंकने के मामले में लेकर एसपी सुशील कुमार घुले ने क्राइम ब्रांच को साक्ष्य इकट्ठे करने में लगाया है, शुक्रवार को भी क्राइम ब्रांच के टीम सीबीगंज पहुंची और छात्र के गांव में पूछताछ की सभी घटना के जुड़े बिंदुओं पर छानबीन करती रही,

एडीजी पीसी मीणा का कहना है कि सीबीगंज की घटना को लेकर एसएसपी से स्पष्टीकरण मांगा गया है मामले की जांच कर लापरवाह अफसर और कर्मचारियों पर कार्रवाई तय की जाएगी साथ ही उन्होंने एसएसपी को निर्देश दिए कि अब तक की घटना में क्या कार्रवाई की गई वह किन-किन बड़े अफसर की लापरवाही सामने आई है और उनपर क्या कार्रवाई हुई है इसकी पूरी सूची उपलब्ध कराने को दिए

छात्र की हालत में कुछ सुधार

आईसीयू में भर्ती पीड़ित की हालत में सुधार है और खून का रिसाव कम हो गया है मगर अभी भी उसकी हालत गंभीर है जिसके चलते उसे वेंटिलेटर पर ही रखा गया है…