सम्भल। प्रदेश भर में फैले वायरल की चपेट में भले ही कोई घर बचा हो लेकिन इसकी चपेट में आने के कारण हर गली मोहल्ले गांव बस्ती में मरीजों की कतार लगी हुई है जिस कारण सीधे गरीब मजदूर घर पर ही झोलाछाप और किसी चिकित्सक के यहाँ काम कर रहे बच्चो से ही उपचार कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर भाग दौड़ करने वाले गरीब परिवार के लोग उपचार के लिए धक्के खा रहे हैं कुछ आयुष्मान धारक सरकार द्वारा मिलने वाली सुविधाओं की आस में डॉक्टर के यहां चक्कर काट रहे हैं लेकिन चिकित्सकों द्वारा उन पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इन सभी परेशानियों को देखते हुए मानव विकास जन सेवा समिति द्वारा शुक्रवार को नगर पालिका अधिशासी अधिकारी को एक ज्ञापन सौपते हुए डेंगू मलेरिया के मच्छरों के खात्मे के उद्देश्य से नालियों में फॉगिंग व गली मोहल्ले में सफ़ाई व्यवस्था की ओर ध्यान देने व सड़क किनारे बने शौचालयों पर ध्यान देने सम्बंधित ज्ञापन सौपा जिसमे डॉ नाज़िम, सफदर अल्वी, नवाब साद आदिल, शान, मो उमर, मोहसीन अली, रेखा वर्मा, रविराज सिंह चाहल, भूरा आदि ज्ञापन देते समय मौजूद रहे ।

सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट