बदायूँ के विकासखंड दहगवा के ग्राम पंचायत सकतपुर लाखों रुपए का घोटाला किया है। ग्रामीणों का कहना है कि गांव के अंदर ना तो अभी तक कोई विकास हुआ है। ना पंचायत घर में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और ग्राम प्रधान सविता यादव अपनी मनमानी करती है नरेगा में जो लोग काम कर रहे हैं। उनके अभी तक पैसे नहीं निकलेंगे और अपने घर के सदस्यों के खाते में रुपए डलवाते हैं । इधर गांव में तरह-तरह की बीमारियां फैली हुई है। डेंगू का प्रकोप चल रहा है ।गांव के अंदर साफ सफाई नहीं दिख रही है। तमाम गंदगी के अंबर भरे हुए हैं । अभी भी नलकूप के रुपए सड़क डलवाने के रुपए सरवन छोटेलाल के घर से सतपाल के घर तक कीचड़ी ही कीचड़ भरी हुई है। इसको लेकर सोशल मीडिया पर खबर चल चुकी है। इसके बावजूद भी प्रशासन इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहे है।