बदायूंl यू तो स्वास्थ्य विभाग हमेशा अपनी लाचारी और हठधर्मिता का रोना रोता ही रहता है वही आज कोरोना पॉजिटिव मरीज को उसके तीमारदार सीएमओ को फोन करते रहे और वह आश्वासन देते रहे लेकिन जब एक घंटे तक एंबुलेंस नहीं पहुंची तब ऐसी स्थिति में कोरोना पॉजिटिव मरीज को प्राइवेट एंबुलेंस से बरेली जाना पड़ा lभाजपा के सक्रिय सदस्य मोहित सक्सेना के फोन करने पर भी स्वास्थ्य विभाग के सबसे बड़े अधिकारी की लापरवाही से कोरोना पॉजिटिव को समय पर उपलब्ध नहीं हुई एंबुलेंस से काफी खफा है और उनका कहना है कि जब उनकी सरकार में भाजपा के लोगों की नहीं सुनी जा रही ऐसे में आम जनता की क्या सुनी जा रही होगी lकोरोना पॉजिटिव बहनोई के मुंह से खून निकल रहा था ऐसे में पूरा परिवार दहशत में था और उनके रिश्तेदार भी काफी परेशान थे ऐसे मेंकोरोना पॉजिटिव मरीज पिछले 4 दिनों से होम आइसोलेशनमे था उसको स्वास्थ्य विभाग द्वारा नहीं तो कोई दवाई दी गई और ना ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा उसको कोई देखने पहुंचा ऐसे में जब मरीज के मुंह से खून निकल रहा था ऐसे मैं परिवार के लोग काफी डर गए और सरकारी एंबुलेंस के ना पहुंचनेे से सरकारी मदद की आस छोड़कर अपनी जिंदगी को बचाने के लिए मरीज ने अपने प्राइवेट चिकित्सक को फोन किया तब चिकित्सक बरेली में थे और अपने मरीज की बताई गई बातों से परेशान हो गए और वह मरीज को देखने के लिए बरेली से बदायूं पहुंचे और अपने क्लीनिक पहुंच गएl आज रविवार को कर्फ्यू लगा होने के कारण पॉजिटिव मरीज भी धीरे-धीरे मधुबन कॉलोनी से पैदल पैदल पीडब्ल्यूडी स्थित एक निजी चिकित्सक के यहां पहुंच गया जिसके बाद मरीज के मुंह से आते खून को देखकर और उसको सांस लेने में आ रही दिक्कत को देखते हुए निजी चिकित्सक ने बरेली जाने की सलाह दी और आनन-फानन में प्राइवेट एंबुलेंस से कोरोना पॉजिटिव बरेली पहुंच चुका है जहां उसको एडमिट कर दिया गया है लेकिन भाजपा के सक्रिय सदस्य मोहित सक्सेना का कहना है कि ऐसी समय पर जब सीधे सीएमओ को फोन किया गया और ऐसी स्थिति में भी तुरंत एंबुलेंस उपलब्ध नहीं कराई गई ऐसी स्थिति में आम आदमी का क्या होता होगा Post Views: 650 Post navigation सहसवान में पोलिंग पार्टियां हुई रवाना,संकल्प शर्मा और निशा आनंत ने मौके का जायजा लिया। उसहैत पुलिस ने शांति व्यवस्था कार्यवाही के अन्तर्गत चार व्यक्तियों को गिरफ्तार कर की कार्यवाही