सहसबान : 19 अप्रैल को होने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव मतदान के लिए जीटीआई कॉलेज से पोलिंग पार्टियां रवाना की गई। जीटीआई प्रांगण में प्रशासन द्वारा लगवाए गए पंडाल में भारी उमस भरी गर्मी के बीच कर्मचारियों को निर्वाचन किट वितरित की गई।निर्वाचन में लगे कर्मचारियों ने किट प्राप्त कर उसकी मौके पर ही जांच पड़ताल की जिलाधिकारी दीपा रंजन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा और मुख्य विकास अधिकारी निशा आनंत ने मौके पर पहुंचकर मतदान में लगे कर्मचारियों से वार्ता की और मौके का जायजा लिया। पोलिंग पार्टियों को रवाना करने के लिए सीडीओ निशा अनंत डीपीआरओ डॉक्टर शरनजीत कौर एसडीएम किशोर गुप्ता तहसीलदार राम नयन की निगरानी में पूर्ण किया गया। जीटीआई गेट पर व्यवस्था बनाने के लिए प्रभारी निरीक्षक पंकज लवानिया मय फोर्स के मौजूद रहे। Post Views: 707 Post navigation मतदान आज, मतदाता छड़ी पर मुहर लगाने को तैयार अपने कोरोना पॉजिटिव बहनोई को बचाने के लिए सीएमओ से एंबुलेंस को जल्द भिजवाने के लिए फोन से गिड़गिड़ाते रहे भाजपा के सक्रिय सदस्य मोहित सक्सेना