उत्तर प्रदेश शासन द्वारा महिला बाल सुरक्षा संगठन के पर्यवेक्षण में चलाए जा रहे अभियान ‘शक्ति दीदी’ नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, बच्चों एवं महिलाओं के विरुद्ध छेड़छाड़ में यौन शोषण एवं छेड़छाड़ जैसी अप्रिय घटनाओं की रोकथाम हेतु सम्भल पुलिस अधीक्षक
कुलदीप सिंह गुनावत के कुशल निर्देशन में और नोडल अधिकारी पुलिस उपाधीक्षक क्षेत्राधिकारी बहजोई दीपक कुमार के नेतृत्व में आज दिनांक 11.10.2023 को थाना गुन्नौर क्षेत्रान्तर्गत डीएवी इंटर कॉलेज गुन्नौर में बालिकाओं छात्राओं को जागरूक करते हुए उत्तर प्रदेश शासन द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं के बारे में
और मिशन शक्ति दीदी प्रोजेक्ट के बारे में तथा गुड–टच, बेड-टच के बारे में जानकारी दी गयी तथा प्रोजेक्टर के माध्यम से समझाते हुए जागरूक किया गया । इस अभियान के दौरान एंटी रोमियो टीम प्रभारी निरीक्षक सीताराम, महिला सैल प्रभारी पूनम आनंद, पिंक चौकी प्रभारी असमोली उ०नि० सीमा चौधरी आदि उपस्थित रहे।
सम्भल से खलील मलिक की रिपोर्ट