सम्भल। हयात नगर थाना पुलिस ने पांच हजार के आरोपी इनामी बदमाश को मय अवैध शस्त्र तथा मोटरसाइकिल के साथ पकड कर एक बड़ी सफलता हासिल की है। आपको बताते चले कि बीते दिनों थाना हयातनगर क्षेत्र के ग्राम रसूलपुर धतरा में दबंग खनन कारोबारियों ने नायाब तहसीलदार की टीम पर ट्रैक्टर ट्रॉली को साइट में करने को लेकर कहासुनी हुई थी जिस के बाद आरोपियों ने नायाब तहसीलदार के गाड़ी चालक के साथ बेहरमी के साथ मारपीट कर दी थी जिसको उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जिसके बाद पुलिस ने नायाब तहसीलदार द्वारा पंजीकृत कराए मुकदमे में पांच आरोपियों की तलाश जारी कर दी थी जिसमे पुलिस को लगातार सफलता हासिल होती रही ओर हयातनगर पुलिस ने पुच्ची व बाबू को उसी दिन गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। अन्य तीन आरोपियों की तलाश में पुलिस जुड़ी हुई थी। इसी बीच चेकिंग अभियान में मुख्य आरोपी नूर पुत्र भोलू पुलिस को देख फरार होने की कोशिश करने लगा और अपने आप को फँसता देख पुलिस पर फायरिंग करने लगा जिसमें एक पुलिस कर्मी भी घायल हो गया। जवाबी फायरिंग में नूर घायल होकर गिर गया जिसके पास से पुलिस को एक अवैध तमंचा व बाइक बरामद हुई । और चौथे आरोपी शाहरुख को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया। फरार आरोपी अनस ने अपने चार साथियों पर पुलिस द्वारा की गई ।कार्यवाही को देखते हुए खुद ही कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया।

सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट