भिवाड़ी। अलवर में हो रही हनुमान कथा को लेकर भिवाड़ी में आज निकली कलश यात्रा महिलाओं ने लिया बढ़-चढ़कर भाग लिया। कलश यात्रा यात्रा बाबा मोहन राम के आलमपुर भिवाड़ी मंदिर से भव्य रूप लेते हुए प्रारंभ हुई डीजे ढोल नगाड़े के साथ ध्वज लेकर लोग आगे चले झांकियां बहुत सुंदर तरीके से निकाली गई एसपी ऑफिस से होते हुए परशुराम चौक पर फूलों से बहुत शानदार स्वागत किया। ब्राह्मण महासभा ने जगह-जगह सभी दुकानदारों और अनेक संस्थाओं ने फूलों से स्वागत किया ।
अग्रवाल धर्मशाला में यात्रा पहुंची वहां यथावत कलश की पूजा कर सुंदरकांड का पाठ किया हनुमान जी की आरती की और सभी श्रद्धालुओ को प्रसाद वितरण किया प्रसाद के रूप मे कचोरी आलू की सब्जी पकोड़े नमकीन बिस्कुट चाय आदि की व्यवस्था की गई व्यवहारी महासंघ द्वारा की गई यहां की सभी सामाजिक संस्थाओं ने इसमें भाग लिया शशि मां सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष डीआर जीआर गुप्ता डॉक्टर G R Gupta गुप्ता ध्वज लेकर चले।
सम्भल से खलील मलिक की रिपोर्ट