सम्भल। मीडिया कर्मियों द्वारा बनाया गया गोपनीय सूचना व खबरों के उद्देश्य से व्हाट्सएप ग्रुप की गोपनीयता ग्रुप के ही सदस्य द्वारा भंग कर दी गयी। जिसकी शिकायत सूचना पोस्ट करने वाले पत्रकार ने कैलादेवी थाना प्रभारी निरीक्षक से कर कानूनी कार्यवाही की मांग की है। मामला जनपद सम्भल से है। जहाँ मीडिया कर्मियों द्वारा एक व्हाट्सएप ग्रुप को जनपद भर में हो रही गतिविधियों को एक दूसरे को आदान प्रदान करने की नीति से बनाया गया । जिसमें झुठी सच्ची सभी तरह की खबरें भी आती है और पत्रकार लोग ग्रुप में खबरों से सम्बंधित जानकारी भी आदान प्रदान करते है । इसी तरह मुनेशपाल सिंह यादव को सूत्रो द्वारा जानकारी प्राप्त हुई कि यातायात पुलिस प्रभारी पर कुछ लोगो द्वारा पैसे लेने के आरोप लग रहे है। जिसको उसने पत्रकार परिवार वाले ग्रुप में पोस्ट कर दिया जिसकी सच्चाई जाने बिना किसी अज्ञात साथी पत्रकार द्वारा स्क्रीन शॉट कर ट्वीट कर दिया गया। जिसके खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर मुनेशपाल सिंह यादव ने पुलिस को लिखित में तहरीर देकर कार्यवाही की माग की है।

सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट