बिनावर। थाना क्षेत्र के नौसाना गांव के जंगल में दो बैल चोरी करके अज्ञात गौकसों ने वध कर दिया
नौसाना गांव निवासी श्याम दयाल अपने दो वैल से खेती-बाड़ी का काम करता था और अपने दोनों बैल अपने घर के सामने रात में बांध देता था। रोज की तरह रात भी दोनों बैल उसने बंध दिये थे देर रात किसी समय अज्ञात चोरों ने दोनों बैल चोरी करके इसी गांव के रहने वाले राजपाल दूधिया के धान के खेत में दोनों बैलों का वध कर दिया बृहस्पतिवार की सुबह जब उसने देखा तो बैल नहीं थे बैलों को तलाश करने के लिए गांव के लोगों को बताया दर्जनों ग्रामीणो के साथ श्याम दयाल अपने बैलों की तलाश में जुट गया देखते देखते गांव कुंडरा जाने वाले रास्ते के पास इसी गांव के मुन्ने खां के बाजार के खेत में जाकर देखा तो कुछ अवशेष पड़े मिले आगे बड़े तो राजपाल दूधिया के खेत में दोनों बैलों के कटे हुए टुकड़ों में अवशेष मिले उनका घटना की सूचना गांव में फैल गई सूचना मिलते ही तमाम लोग मौके पर पहुंचे और हंगामा काटने लगे सूचना थाना बिनावर पुलिस को दी सूचना पर पहुंची थाना बिनावर पुलिस ने मवेशी डॉक्टर बुलाकर दोनों बैलों का पोस्टमार्टम कराया दोनों वैलों को जेसीबी द्वारा दफन कराया बैल स्वामी श्याम दयाल वाल्मीकि ने पुलिस को अज्ञात गोकसी करने बालों के खिलाफ तहरीर दी।
प्रभारी निरीक्षक ऋषिपाल सिंह ने बताया इस मामले में अज्ञात तस्करों के खिलाफ प्राथमिक की दर्ज कर ली गई।