संभल। मीडिया कर्मियों के ग्रुप में से चोरी छुपे स्क्रीनशॉट उठाकर यूपी पुलिस को भेजी गई। ख़बर यातायात प्रभारी अनुज मलिक को बदनाम करने के उद्देश्य से एक ही मीडिया कर्मी ने साफ छवि के अधिकारी यातायात प्रभारी अनुज मलिक की इज्जत को करना चाहते थे धूमिल, ट्विटर अकाउंट मे नाम भी नही है व चैनल का नाम भी नहीं है। उसी अकाउंट से लगाई गई खबर, किसी को पता ही नहीं चल सके कौन से पत्रकार ने लगाई है। खबर चोरी छुपे स्क्रीनशॉट उठाकर यातायात प्रभारी अनुज मलिक को बदनाम करने की पूरी की गई कोशिश। अब सम्भल पुलिस ही लेगी इस खबर का हिसाब आखिर किस उद्देश्य से चोरी छुपे स्क्रीनशॉट उठाकर लगाई गई थी खबर, इस खबर में जब हमारे संवाददाता ने यातायात प्रभारी अनुज मलिक से बात करने की कोशिश की उन्होंने बताया जिसने भी मेरी छवि को धूमिल करने की कोसिस की है उस पर मुकदमा जरूर लिखा जाएगा।

सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट