सहसवान। बताते चलें कि के नगर पालिका अध्यक्ष मीर हादी अली उर्फ बाबर मियां के नेतृत्व में व्यापारियों का प्रतिनिधि मण्डल मा0 मंत्री लोक निर्माण विभाग से दिनांक 04.10.2023 को मिला उनसे प्राप्त प्रत्यावेदन संलग्न है। जिसके माध्यम से अवगत कराया गया है कि जिला बदायूँ कस्बा / तहसील सहसवान में शहबाजपुर चौराहे से बिसौली बस स्टैण्ड तक दुकाने स्थित है इस रास्ते पर लगभग 220 से 280 दुकाने है। 05 दिन पूर्व शहवाजपुर चौराहे से कोतवाली सहसवान तक लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता नि०ख० लो०नि०वि० बदायूँ के द्वारा दिनांक 27.09. 2023 को नोटिस चिपकाया गया है कि 05 दिन के अन्दर अपनी
दुकाने ध्वस्त कर ले और बताया गया कि यहाँ से नाधा इस्लामनगर के लिए मुख्य मार्ग निकाला जाना है। प्रार्थीगण द्वारा सहसवान से इस्लामनगर मार्ग वाई पास रोड होकर निकाले जाने का अनुरोध किया गया है तथा दुकाने न तोड़े जाने का अनुरोध किया है।
निजी सचिव लोक निर्माण विभाग को जिलाधिकारी बदायूं से कहने अपेक्षा कई गई है कि उक्त प्रकरण पर जांच कराकर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें। इधर मार्केट तोड़ने को लेकर लेकर दिन में उप जिलाधिकारी व लोक निर्माण विभाग के अधिकारी तथा व्यापारी गणों के साथ मीटिंग होती रही लेकिन व्यापारियों को राहत की सांस जब मिली जब जिलाधिकारी को जांच कर कार्यवाही करने को कहा गया।फिलहाल अभी इसे आगे को टाल दिया गया देखते हैं अब आगे क्या होगा मार्केट बचेगी या टूटेगी यह तो आने वाला समय ही बताएगा।
रिपोर्ट सैयद तुफैल अहमद