• कॉमन सर्विस सेंटर संचालकों को दी गई सरकारी योजनाओं में आवेदन की जानकारी

कादरचौक । कॉमन सर्विस सेंटर संचालकों को विभिन्न सरकारी योजना का महत्व बताया गया। जमीनी स्तर पर योजनाओं का लाभ पहुंचाने की जानकारी भी दी गई।

ब्लॉक सभागार में आयोजित कार्यशाला में ई गवर्नेंस के जिला प्रबंधक सुशील कुमार ने कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) को सरकारी योजनाओं के बारे में जागरूक किया। उन्होंने बताया कि जन-जन तक सरकारी सुविधा पहुंचाने में सीएससी मददगार साबित हो रहे हैं। इसके साथ ही आयुष्मान कार्ड, किसान सम्मान निधि, टेली लॉ, फसल बीमा एवम विभिन्न सरकारी गैर सरकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया।

जिला प्रबंधक ने चेतावनी दी की निष्क्रिय सीएससी को तत्काल प्रभाव से बंद किया जाएगा और गलत कार्यों में लिप्त पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। यहां , नीरज यादव, प्रदीप यादव ओम सिंह यादव जहूर मुहम्मद,मसूद मियां राजीव मिश्रा, दिनेश यादव, अब्दुल बासित मौजूद रहे। जिला संवाददाता

रिपोर्ट शिव प्रताप सिंह