कादरचौक। दिन सोमवार 2 अक्टूबर को पूरे जिले में वह धूमधाम के साथ महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जयंती को धूमधाम के साथ मनाया गया। महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती को शहरी इलाकों के साथ ग्रामीण इलाकों में भी धूमधाम के साथ मनाई गई।


ग्राम पंचायत कादरचौक के पंचायत भवन में ग्राम प्रधान दिनेश कुमार, पूर्व ब्लाक प्रमुख कौशल कुमार ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर फूल अर्पित कर माल्यार्पण किया उसके बाद में ध्वजारोहण कर जयंती को मनाया गया। इस पर उन्होंने मौजूद लोगों को बताया महात्मा गांधी ने देश को आजाद करने के लिए

बहुत मेहनत की थी जिसके साथ आज हम आजादी से जी रहे हैं लाल बहादुर शास्त्री ने जय जवान जय किसान नारा लगाया था इसी खुशी को लेकर हम 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाते हैं। इस मौके पर कादरचौक पूर्व ब्लाक प्रमुख कौशल

कुमार, शिव प्रताप सिंह प्रधान दिनेश कुमार,महेंद्र पाल शाक्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य,पंचायत सहायक के साथ ग्रामीण लोग साथ में मौजूद रहे।

रिपोर्ट शिय प्रताप सिंह