भारत सरकार के निर्देशानुसार 15 सितंबर से 2 अक्टूबर 2023 तक वार्षिक ‘‘स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा’’ आयोजित किया जा रहा है, जिसकी थीम ‘स्वच्छता ही सेवा’ है, जिसका फोकस साफ-सफाई और सफाई मित्रों के कल्याण पर है। पिछले वर्षों की तरह स्वच्छता गतिविधियों की भावना स्वैच्छिकता/श्रमदान है। इन स्वच्छता अभियानों का ध्यान बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, समुद्र तट, पर्यटन स्थल, चिड़ियाघर, राष्ट्रीय उद्यान और अभयारण्य ऐतिहासिक स्मारक विरासत स्थल नदी के किनारे, घाट, नालियां और नाले आदि जैसे अधिक लोगों की संख्या वाले सार्वजनिक स्थानों पर होगा। आज ‘स्वच्छता पखवाड़ा’ के अन्तर्गत ‘1 घंटे स्वच्छता के लिए श्रमदान’ कार्यक्रम का आयोजन नगर निगम, बरेली द्वारा किया गया। कार्यक्रम में प्रमुखतयः वार्ड 35-रामपुर बाग में अग्रसेन पार्क, वार्ड 17-हरूनगला की मलिन बस्ती, वार्ड 65-सुरेश शर्मा नगर के स्वतंत्रता सेनानी पार्क एवं वार्ड 32-गांधी उद्यान में राम मनोहर लोहिया पार्क पर वन एवं पर्यावरण मंत्रालय से अपर मुख्य सचिव मनोज सिंह (आई0ए0एस0), महापौर, उपसभापति, नगर आयुक्त Nidhi Gupta स्थानीय पार्षद, अपर नगर आयुक्त, नगर निगम के अधिकारीगण, स्कूली बच्चे, एनसीसी कैडेट्स द्वारा स्वच्छता के प्रति श्रमदान कर साफ-सफाई में योगदान दिया, इसके बाद सभी के द्वारा स्वच्छता शपथ ली गई एवं स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने हेतु सम्बन्धित वार्डों में प्रभातफेरियां भी निकाली गईं।
इसके अलावा नगर के समस्त वार्डों में लगभग 200 चिन्हित स्थलों पर मा0 पार्षदगणों के नेतृत्व में एवं स्थानीय निवासियों, स्वच्छता वातावरण प्रोत्साहन समिति, स्कूल/कॉलेज के छात्र-छात्राओं एवं स्टाफ, स्वयं सहायता समूहों, एन0जी0ओ0, व्यापार मण्डलों, रेसीडेन्ट वेलफेयर एसोसिएशनों, आदि के माध्यम से स्वच्छता के प्रति श्रमदान कराकर इस अभियान में प्रतिभाग कराया गया। अभियान के दौरान एकत्रित कूड़े को प्रोसेसिंग हेतु एम0आर0एफ0 सेन्टरों पर प्रेषित किया गया।
इस अभियान का उद्देश्य मुख्य रूप से स्थानीय निवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना एवं अपने आस-पास के स्थलों की साफ-सफाई स्वयं करने पर जोर देना था। कार्यक्रम के दौरान लोगों को गंदगी के होने वाली दुष्प्रभावों, आदि के सम्बन्ध में जागरूक भी किया गया।
कलेक्ट्रेट में अधिकारियों के साथ उद्यमियों ने दिया स्वच्छता अभियान में योगदान
बरेली कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी ADM दिनेश कुमार, एडीएम एफआर संतोष बहादुर सिंह,सिटी मजिस्ट्रेट रेनू सिंह,ACM नन्हेंलाल, राजीव शुक्ला,साथ उद्यमी अल्पित अग्रवाल अजय शुक्ला दिनेश गोयल अभिनव कटरु मनीष मित्तल अभिनव अग्रवाल सतीश अग्रवाल राजीव सिंगल सहित तमाम उद्यमी व व्यापारी मौजूद रहे,