सेवा में,

प्रधानमंत्री,

नई दिल्ली, भारत सरकार

विषय- मध्यप्रदेश सरकार के इशारे पर ग्वालियर जिला प्रशासन द्वारा गुर्जर समाज के लोगों पर किए जा रहे अत्याचारों के विरोध में ज्ञापन एवं मांग पत्र

महोदय,

25 सितंबर को ग्वालियर शहर के फूलबाग मैदान में गुर्जर समाज के 15,000 लोगों का सम्मेलन आयोजित हुआ था। सम्मेलन समाज के लोगों ने गुर्जर सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा के अनावरण की मांग को लेकर किया था। सम्मेलन पूरी तरह शांतिपूर्ण था सम्मेलन की स्थानीय जिला प्रशासन से विधिक अनुमति प्राप्त की गई थी जिला प्रशासन ने सम्मेलन को लेकर कोई प्रबंध मौके पर नहीं किया न ही इतनी बड़ी संख्या में हो रहे सम्मेलन के बावत जापन प्राप्त करने हेतु कोई अधिकारी मौके पर उपस्थित था। किसी भी अधिकारी के ज्ञापन लेने के लिए सम्मेलन स्थल पर नहीं पहुंचने के कारण सम्मेलन में शामिल लोगों ने ज्ञापन देने के लिए शांतिपूर्ण ढंग से

कलेक्ट्रेट के लिए पैदल मार्च किया। कलेक्ट्रेट पर पहले से ही तैनात पूर्वाग्रह से ग्रस्त जिला प्रशासन ने ज्ञापन देने आये गुर्जर समाज के लोगों पर आंसू गैस के गोले छोड़ने शुरू कर दिए और लाठीचार्ज कर दिया इतना ही नहीं लोगों को बुरी तरह पीटा गया जिसमें कई लोग घायल हो गए गुर्जर समाज के लोगों के वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया गुर्जर समाज के लोगों की घरों में जाकर पिटाई की गई गिरफ्तारियां की गई यहाँ तक कि महिलाओं को भी नहीं छोड़ा गया एक महिला हर्षिता गुर्जर को पूरी रात थाने पर रखकर बुरी तरह पीटा गया जिससे अभी तक वह सदमे में है। जनप्रतिनिधियों सहित सैकड़ों लोगों पर रासुका सहित गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज किए गए हैं इतना ही नहीं अपराधियों की भांति उनके सर पर इनाम भी घोषित किए गए हैं मध्यप्रदेश सरकार के इशारे पर ग्वालियर जिला प्रशासन अति पिछड़ा समाज गुर्जर समाज को बुरी तरह दबाने और कुचलने के मकसद से लोगों के घरों में रेड डालकर गिरफ्तार कर मुकद्दमे दर्ज करके गुर्जर समाज के मान सम्मान और स्वाभिमान को कुचलने की कोशिश कर रहा है पूरे देश का गुर्जर समाज मध्य प्रदेश सरकार और ग्वालियर प्रशासन के इस समाज विरोधी अत्याचार की निंदा करता है विरोध करता है और मांग


करता है कि गुर्जर समाज पर अत्याचार तुरंत बंद किया जाए ग्वालियर जिला प्रशासन द्वारा घटना से पूर्व और घटना के बाद दर्ज सभी मुकदमों को वापस लिया जाए और गुर्जर सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा का तुरंत अनावरण किया जाए दोषी अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाए जिससे की सरकार के न्यायप्रिय होने का संदेश जा सके ऐसा नहीं किए जाने पर संपूर्ण देश का गुर्जर समाज भारतीय जनता पार्टी का आने वाले चुनाव में मध्यप्रदेश सहित पूरे देश में बहिष्कार करेगा।