कुंवर गांव । पंचायती चुनाव को लेकर सभी प्रत्याशियों ने अपने समर्थकों के साथ पूरी ताकत झोंक दी है जहां चुनाव के मैदान में प्रत्याशी वोटरों को रिझाने के लिए सभी हथकंडे अपना रहे हैं । जहां कोई तो रात्रि का फायदा उठाते हुए शराब बांट रहा है तो कहीं कोई रुपए भी बांट रहा है दावत खिला रहा है। मिठाई बांट रहा है ।ऐसे अनेकों मामले सामने आ चुके हैं । वहीं शनिवार को एक अनोखा मामला बिनावर थाना क्षेत्र के गांव पुठी सराय में देखने को मिला है। जहां ग्राम पंचायत पुठी

सराय में चार मझरा लगते हैं वहीं प्रधानी चुनाव के मैदान में तीन प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं ।जहां मामला शनिवार सुबह लगभग साढ़े ग्यारह बजे का है जहां एक निवर्तमान प्रधान प्रत्याशी अपने साथ लगभग सत्तर- पच्तर गाड़ियां लेकर गांव पहुंचा जहां उसने अपने समर्थकों के द्वारा गांव में घूमते हुए विरोध भाषा के नारे लगाना शुरू कर दिए। जो कि एक प्रकार से आदर्श आचार संहिता का उलंघन है आरोप है कि निवर्तमान प्रधान प्रत्याशी अपने साथ किराए के समर्थकों को साथ लेकर घूम रहा है ।इसी बीच किसी ने मामले का पूरा वीडियो बना लिया और पुलिस को सूचना दे दी । जहां सूचना पर गांव पहुंची पुलिस ने निवर्तमान प्रधान प्रत्याशी सहित छः लोगों को गिरफ्तार कर लिया । पुलिस ने प्रत्याशी के पास से एक गाड़ी भी बरामद की है जिसमें किराए पर आए समर्थक बैठकर आए थे । मौके पर प्रधान प्रत्याशी के समर्थकों में भगदड़ मच गई । सूत्रों के मुताबिक प्रधान प्रत्याशी व उसके समर्थकों को माननीय नगर विकास मंत्री के फोन पर छोड़ दिया गया ।