तिजारा कस्बे में आज अधिवक्ता पुरुषोत्तम सैनी के साथ पुलिस द्वारा की गई बर्बरता पूर्ण मारपीट के मामले में तिजारा कस्बा पूर्णतया बंद रहा, वही तिजारा क्षेत्र के सैकड़ो लोगों ने तहसील के सामने धरना प्रदर्शन किया और अधिवक्ता पुरुषोत्तम सैनी के खिलाफ की गई

अमानवीय कार्यवाही का विरोध किया। सर्व समाज तिजारा ने आरोप लगाया है कि पीड़ित व्यक्ति की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। उसके पश्चात अभिभाषक संघ तिजारा के वरिष्ठ अधिवक्ता पुरुषोत्तम सैनी को उक्त प्रकरण में साजिश व राजनीतिक रंजिश के चलते हुए

बेवजह इस प्रकरण में फंसा कर मुलजिम बना दिया गया और डीएसपी मुनेश कुमार व्रत तिजारा द्वारा वरिष्ठ अधिवक्ता पुरुषोत्तम सैनी को दिनांक 25 सितंबर 2023 की रात को जबरन पकड़कर चोपानकी थाने में लाया गया। इस प्रकरण में खास बात यह है कि वरिष्ठ

अधिवक्ता पुरुषोत्तम सैनी ने एक छात्र के अपहरण व ₹500000 की मांग डीएसपी मुनेश कुमार व्रत तिजारा द्वारा करने के मामले में पैरवी कर रहे थे। जिस कारण डी एस पी मुनेश कुमार आपसी रंजिश रखते थे। और

उन्होंने कहा था कि समय आने पर तेरा बल निकालूंगा। इस संबंध में सैकड़ों लोगों ने एस डी एम अनूप सिंह को मुख्य मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया।