तिजारा- तिजारा विधायक संदीप यादव ने ग्राम इशरोदा, शेखपुर अहीर, बिनोलिया, बिछाला, सालाहेड़ा व डभेडा में विकास कार्यों का फीता काटकर लोकार्पण किया एवं नए स्वीकृत कार्य जिनका कार्य प्रारंभ किया गया उक्त कार्यों का शिलान्यास किया। विधायक संदीप

यादव ने ग्राम इशरोदा के प्राचीन हनुमान मंदिर पर पहुंचकर पूजा अर्चना की। विधायक ने ग्राम इशरोदा में इंटरलॉकिंग के कार्य व सार्वजनिक निर्माण विभाग के द्वारा निर्मित सड़क निर्माण का लोकार्पण, बिछाला में सीसी सड़क का शिलान्यास, बंद पाइप लाइन का लोकार्पण, बिनोलिया व बिछाला में महात्मा गांधी

अंग्रेजी माध्यम का उद्घाटन, सालाहेड़ा में इंटरलॉकिंग के कार्य व नवीन उप स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन, शेखपुर अहीर में पुलिस थाने की चारदीवारी व उप स्वास्थ्य केंद्र के कार्य का लोकार्पण किया, इस दौरान विधायक ने लगभग 2.74 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण किया। ग्राम पंचायत इशरोदा में कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच रतीराम यादव व ग्राम

पंचायत बिछाला में स्थानीय सरपंच रामचन्द्र ने की। विधायक यादव ने ग्राम इसरोदा के प्राचीन हनुमान मंदिर में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मेरे द्वारा 5 वर्ष में प्रत्येक गांव गांव सहित संपूर्ण तिजारा विधानसभा में विकास के नए आयाम स्थापित किए गए हैं जो कि आम जनता के लिए बहुत ही फायदेमंद है विधायक ने कहा

कि वर्तमान सरकार में मेरे द्वारा शिक्षा चिकित्सा को अत्यधिक रूप से बढ़ावा दिया गया एवं विधानसभा में अंग्रेजी माध्यम विद्यालय खुलवाए गए। जिससे ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थी राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में निशुल्क शिक्षा प्राप्त कर रोजगार प्राप्त कर सकें एवं अपना कुशल जीवन जी सके। विधायक यादव का ग्राम इशरोदा में चांदी का मुकुट पहनाकर एवं 51 किलो की

फूल माला पहनाकर सरपंच व ग्राम वासियों के द्वारा प्राचीन हनुमान मंदिर पर स्वागत किया गया। इस दौरान नगर परिषद तिजारा चेयरमैन झब्बूराम सैनी, सरपंच विक्रम यादव, खालिद, निशान्त, समसुदीन खान, दिनेश खामरा, तिजारा कृषि मंडी चेयरमैन सरजीत मेघवाल, वाईस चेयरमैन जेपी यादव, बीसीएमओ डॉ मनोज यादव, जेईएन मुस्ताक खान, पूर्व सरपंच जगदीश,

बृजलाल मास्टर, अनिल यादव, भोलूराम, गुरदयाल, रामनिवास समाजसेवी, गौरव यादव, नरसीराम शास्त्री, बिट्टू यादव, अतरसिंह सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।