भिवाड़ी के तिजारा में कुछ दिनों पहले दो समुदायों के झगड़े के बाद, एक पक्ष द्वारा एक लड़के के साथ की गई मारपीट और बाद में उसकी मृत्यु होने के बाद पुलिस ने दूसरे पक्ष के तीन-चार लोगों को गिरफ्तार किया था। तभी से एडवोकेट पुरुषोत्तम सैनी के ऊपर भी आरोप था

कि उसने भी इस मारपीट में भाग लिया था, आज पुलिस ने एडवोकेट पुरुषोत्तम सैनी को गिरफ्तार करके उसके साथ बहुत ही बुरी तरह से मारपीट की गई, जिससे उसका जबड़ा व दांत टूट जाने, और पैरों में चोट लगने के बाद उससे चला भी नहीं जा रहा है। बार एसोसिएशन

तिजारा एवं भिवाड़ी द्वारा पुलिस पर आरोप लगाया जा रहा है कि राजनीतिक प्रभाव मे, व बाहरी लोगों के दबाव में आकर किए जा रहे क्रूरता पूर्ण व्यवहार के संदर्भ में उचित न्याय किया जाना चाहिए। साथ ही जब तक न्याय

नहीं होगा, तब तक बार एसोसिएशन भिवाड़ी व तिजारा द्वारा सर्वसम्मति से कलम बंद कार्य स्थगन का फैसला लिया गया। कोई भी अधिवक्ता न्यायालय में अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं कराएगा।