बदायूँ। मुजरिया थाना क्षेत्र में जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र अहमदनगर असोली 27 के प्रत्याशी कल्पना पत्नी बंटी और उपदेश निवासी नैथुआ थाना मुजरिया हाल निवासी नेकपुर जनपद बदायूं थाना सिविल लाइन बदायूं ने प्रचार प्रसार हेतु बिना अनुमति की कार एच आर 55 ए ई 1514 से प्रचार प्रसार कर रहे थे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पुलिस अधीक्षक तथा क्षेत्राधिकारी सहसवान के कुशल नेतृत्व के अनुसार वाहन चेकिंग के दौरान चालक विकास सागर पुत्र राम करण सागर निवासी भगवतीपुर थाना सिविल लाइन बदायूं से संबंधित कागज मांगे गए कागज न दिखाने पर प्रत्याशी कल्पना तथा अन्य सहयोगी गाड़ी से उतर कार के भाग गए चालक से पूछताछ के दौरान पता चला कि वह गाड़ी के कोई भी कागज नहीं दिखा पाया थाना मुजरिया थाना अध्यक्ष वेद पाल सिंह ने पुलिस बल के सघन चेकिंग में चालक विकास सागर को गिरफ्तार कर लिया तथा कार को अपने कब्जे में लेकर के थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या 55/ 2021 धारा धारा 188 ,269, 270 ,171 ,आईपीसी तथा 3 महावारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करके धारा 207 एमवी एक्ट के तहत वाहन सीज कर दिया गया है तथा चालक के को गिरफ्तार कर लिया गया है