बक्सर और नगला कोतल के बच्चों ने बाजी मारी।
सहसवान-डायट बदायूँ के आदेशानुसार प्रत्येक ब्लॉक स्तर पर परिषदीय स्कूलों के बच्चों की श्रुतलेख और इस्पेलिंग कंप्लीट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
ब्लॉक सहसवान के प्रत्येक प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों के लगभग 200 बच्चों ने प्रतियोगिता में भाग लिया।कक्षा 3,4,5,6,7,व 8 के बच्चों की अलग अलग श्रुतलेख प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें प्राथमिक विद्यालय रियोनाइ की कक्षा 5 की यामिनी,नगला कोतल कक्षा 3 का छात्र नवजोत,उच्च प्राथमिक स्तर पर जूनियर हाईस्कूल बक्सर का कक्षा 7 का छात्र आकाश यादव,व नगला कोतल कक्षा 8 का छात्र युवराज सिंह का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन होने पर चयन किया गया।चयनित बच्चों को जिला प्रतियोगिता में भाग दिलाया जाएगा।
प्रतियोगिता का आयोजन एआरपी ओमप्रकाश राजन यादव,जमील अहमद,सोमेंद्र कुमार और खालिद कुरैशी के निर्देशन में किया गया।
इस अवसर पर अजीत सिंह,रामप्रताप, राजेन्द्र गुलाटी,नीलम,दिलीप,अजयपाल,आदि का विशेष सहयोग रहा।
रिपोर्ट अकरम मलिक