फर्जी धान खरीद व माफियाओं पर हो होगी FIR दर्ज, जिलाधिकारी

धान खरीद 2023 की हुई समीक्षा बैठक |

फर्जी धान गैंग पकड़ में आया तो गैंग तथा संबंधित एजेंसी पर वृहद कार्रवाई की जाएगी : डी एम

धान खरीद नियंत्रण कक्ष पर किसान किसी भी समय कर सकता है संपर्क व शिकायत( कंट्रोल रूम) : 05842221986
कार्यालय मोबाइल तथा व्हाट्सएप नंबर : 9519063411

धान खरीद से संबंधित सभी अधिकारी 01 अक्टूबर तक तैयारियां पूर्ण करके रिपोर्ट प्रस्तुत करें : DM

शाहजहांपुर के कलेक्ट्रेट सभागार में धान खरीद वर्ष 2023 की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई | जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि वह स्वयं जाकर सभी व्यवस्थाओं का जायजा ले, भंडारण कक्ष में समुचित स्थान न होने पर समीपवर्ती इमारत में धान को शिफ्ट किया जाए | जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश दिए हैं कि धान खरीद में फर्जीवाड़ा नहीं होना चाहिए |

जिलाधिकारी ने कहा कि किसानों के बैठने की जगह तथा साफ सफाई इत्यादि की समुचित व्यवस्था कर लें| उन्होंने निर्देश दिया कि क्रय नीति का व्यापक प्रचार प्रसार कराना सुनिश्चित करें, इसके लिए गांव में पंचायत भवानो पर वॉल पेंटिंग करवाई जाए तथा उस पर सभी जरूरी जानकारियां पेंट करवाई जाए, इसके अलावा बैनर, होर्डिग्स इत्यादि का भी प्रयोग करें | जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि खरीद से संबंधित शिकायतों तथा जरूरी जानकारी के संबंध में कंट्रोल रूम भी सक्रिय हो चुका है, कंट्रोल रूम प्रातः 9:00 बजे से शाम 6:00 तक सक्रिय रहेगा इसके अतिरिक्त रविवार व राजपत्रित अवकाशों को छोड़कर अन्य विकास के दिनों में प्रातः 10:00 से अपरण 1:00 तक क्रियाशील रहेगा | जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों से बाँट माप, बोरों की व्यवस्था तथा ट्रैफिक इत्यादि की व्यवस्थाओं के विषय में की जानकारी ली | उन्होंने कहा कि धान खरीद केंद्रों पर ट्रैफिक इत्यादि की व्यवस्था सुदृढ़ बना ली जाय | उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि धान खरीद केंद्रों पर गुंडागर्दी बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी|

बैठक में एडीएम प्रशासन संजय कुमार पांडे, जिला खाद्य विपणन अधिकारी राकेश मोहन पांडे,जिला कृषि अधिकारी, मंडी सचिव तथा अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे |

••••••••••••••••••••