सहसवान के चौकी नंबर 4 से ग्राम भवानीपुर जाने वाला मार्ग की स्थिति
सहसवान। बदायूँ से ग्राम चमनपुरा भवानीपुर चौकी नंबर 4 से जाने वाला पीडब्ल्यूडी मार्ग जिसमें जगह-जगह गहरे गहरे गड्ढे कर रहे हैं दुर्घटना का इंतजार
आपको बता दें यह मार्ग तो वैसे ही भ्रष्टाचार की भेंट चड्ढा रहता है लेकिन इस बार एक 6 से 5 फीट गहरा गड्ढा जहां पर हर वक्त लगा रहता है दुर्घटना का अंदेशा
अगर कोई बड़ी गाड़ी आ जाए या कोई भी अन्य वाहन तो हादसा होने से नहीं टल सकता ग्रामीणों का कहना है पीडब्ल्यूडी विभागीय नहीं हुई गड्ढे की रिपेयर डॉक्टर कौसर अली भवानीपुर खैरू ने मीडिया के माध्यम से पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया लेकिन फिर भी नहीं लिया गया एक्शन
आपको बता दे अब से 3 महीने पूर्व में इस मार्ग पर काम हुआ था वह काम भी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया क्योंकि जहां पर काम हुआ था वहां पर भी गड्ढे ही गड्ढे नजर आते हैं इस तरह पीडब्ल्यूडी विभाग अनदेखी करेगा तो कैसे काम चलेगा मुख्यमंत्री का सपना अधूरा रह जाएगा क्योंकि मुख्यमंत्री गड्ढा मुफ्त करने में लगे हुए हैं लेकिन हमारे विभागीय कर्मचारी गड्ढा बनाने में लगे हुए हैं
बारिश के कारण जल भराव से आवागमन में लोगों को भारी दिक्कत उठानी पड़ रही है सहसवान चार नंबर से लेकर पूरा मार्ग खराब ही खराब है लोगों को उठानी पड़ रही है भारी दिक्कत ग्रामीणों का कहना कभी भी कोई बहन गड्ढे में आकर बच नहीं पाएगा।
चौकी नंबर 4 से ग्रामीण क्षेत्र को पीडब्ल्यूडी विभाग का यह मार्ग पुल के निकट तो पूरी तरह क्षतिग्रस्त अवस्था में पहुंच गया है पुल निकट तो 6 फीट गहरा गड्ढा किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार कर रहा है इस गड्ढे की वजह से दुर्घटना कभी भी घटित हो सकती है अभी तक नहीं दिया गया है पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा कोई ध्यान 3 महापूर्व इस सड़क की जगह-जगह मरम्मत की गई थी जो एक बारिश में ही पूरी सड़क गढ़ों में तब्दील हो गई।।
और मरम्मत भी हुई तो ऐसी हुई के दो से तीन माह नहीं चल पाई ठेकेदारों ने इस मार्ग को चढ़ाया भ्रष्टाचार की भेंट नहीं हुआ कोई तरीके से काम अब देखते हैं आने वाले वक्त में फिर काम होने वाला है किस तरीके से पीडब्ल्यूडी विभाग काम को अंजाम देता है।