उघैती। 21 सितंबर को होने वाली मासिक पंचायत 20 सितंबर को लखनऊ से वापस होने पर रेलवे पार्सल के बाहरी ग्राउंड पर जिला प्रभारी झाझन सिंह की अध्यक्षता में की गई। जिसमें म्याऊं के ब्लॉक अध्यक्ष सहसवान के ब्लॉक अध्यक्ष सहित कई पदाधिकारी शामिल थे। पंचायत में मुख्य मुद्दा बैंकों का छाया रहा जिला अध्यक्ष ने कहा कि यदि उत्तर प्रदेश से सहकारी ग्राम विकास बैंक लिमिटेड बदायूँ किसानों के साथ कोई भी कर्ज वसूली को लेकर नीलामी जैसी कार्रवाई करती
है या किसानों को प्रताड़ित करती है तो उसके विरुद्ध पूरे जिले में भारतीय किसान यूनियन द्वारा धरना प्रदर्शन किया जाएगा। जिसको लेकर आज जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप दिया गया और जिलाधिकारी महोदय को लिखित पत्र भी दे दिया की और बैंकों की तरह उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक लिमिटेड भी एक मुफ्त समाधान योजना का लाभ किसानों को दे तभी किसान इस बैंक का कर्ज अदा करेगा क्योंकि जब केंद्र सरकार से मान्यता प्राप्त बैंक एक मस्त समाधान योजना का लाभ दे रही हैं। तो उत्तर प्रदेश की बैंक एक मुस्त समाधान योजना का लाभ किसानों को क्यों नहीं देगी।