बैंडबाजे तथा दर्जन भर सुसज्जित झांकियो के साथ गली मुहल्लों से निकली शोभायात्रा।
खितौरा/उघैती। श्री गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर खितौरा में श्रीगणेश सेवा समिति ने भगवान श्री गणेश की शोभायात्रा बड़े ही धूमधाम से निकली। बैंडबाजे तथा दर्जन भर झांकियो के साथ कस्वे के श्री वाष्णेय शिव
मंदिर से शुरू होती हुई होली चौक, महलोली रोड, रियोनाई रोड, भारद्वाज मार्केट , प्रचीन देवी मंदिर, डाकखान रोड होती हुई वापस शिव मंदिर प्रंगण में विसर्जित हुई, ।शोभायात्रा का शुभारम्भ थानाध्यक्ष सुरेंद्र
सिंह ने गणेश जी का पूजन कर के किया ।शोभायात्रा में देवी देवताओं के स्वरूप राधा कृष्ण , शिव पार्वती , नाग नगीन, काली आखाड़ा , लांगुर संग हनुमन्त ,गोपिकाओं संग बाल कृष्ण नृत्य आकर्षण के केन्द्र रहे।श्रद्धलुओं ने भगबान के प्रतीकात्मक रूप पर पुष्प वर्षा की।श्री गणेश सेवा समिति के अध्यक्ष गोपाल गुप्ता ने बताया 30
सितम्बर को कछला के भगीरथ घाट पर भगवान गणेश की प्रतिमाओ का विसर्जन किया जायेगा। इस मौके पर मुन्नालाल गुप्ता, अमित गुप्ता, गौरव कुमार गुरु, तिलक सिंह , विनोद गुप्ता ,सौरभ गुप्ता, शिवम गुप्ता , तनुज गुप्ता , कपिल गुप्ता,राहुल गुप्ता, आशु गुप्ता, पप्पू गुप्ता,
अभिषेक गुप्ता, रिंकू गुप्ता, अरविंद गुप्ता नीटू, देवपाल गुप्ता मोहन गुप्ता, लालाराम रस्तोगी, अभिषेक गुप्ता,चिराग़ गुप्ता, बंटू गुप्ता सहित आदि लोग उपस्थित रहे , सुरक्षा की दृष्टि से थाना पुलिस का विशेष सहयोग रहा।
रिपोर्ट अकरम मलिक