टपुकडा भारत जोडो यात्रा के वर्षगांठ के अवसर पर रिलैक्सो फाउण्डेशन एण्ड डाॅ श्राॅफ चैरिटी आई हाॅस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में प्राॅजेक्ट नयन के अंतर्गत निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन एवं नेत्र जांच शिविर का आयोजन गांव ग्वालदा में किया गया।जिसमें विशेषज्ञों ने 205 रोगियों के जांच कर दवाइयां एवं चश्मा वितरित की।शिविर का शुभारंभ चौधरी असगर दीनमौहम्मद , बिजेंद्र सिंह चौहान, वीरपाल सिंह, देशपाल यादव, विक्रम सिंह गुर्जर ने महात्मा गांधी की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर विधिवत् उद्घाटन किया | वहीं नेत्र चिकित्सक डॉ तुषार ने 205 नेत्र रोगियों की जांच कर दवाइयां एवं चश्मा निशुल्क वितरित की। इस दौरण 39 रोगियों का मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चयन किया गया। 52 रोगियों को चश्मे वितरित किए गए। शिविर आयोजक देशपाल यादव ने कहा कि मानव सेवा ईश्वर सेवा है। डॉ श्राॅफ चेरिटि अस्पताल सभी तक
नेत्र चिकित्सा का लाभ पहुंचाने का प्रयास कर रही है। इस तरह के आयोजनों की ग्रामीण क्षेत्रों में बहुत आवश्यकता है।इस अवसर पर बिजेंद्र सिंह चौहान, चौधरी असगर दीनमौहम्मद, देशपाल यादव,वीरपाल सिंह, शाकिर खान, विक्रम सिंह गुर्जर, कुतुबुद्दीन, संदीप चौधरी, हारुन, नियाज मौहम्मद, मौसम खान, जाकिर मियां जी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।