उसावाँ । दिव्यांगों को पक्की छत मिली तो खिल उठे मंगलवार को ब्लॉक परिसर में गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर गरीबों को मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 230 दिव्यांग को स्वीकृति पत्र वितरण की गए


दोपहर में विधायक राजीव कुमार सिंह बब्बू भैया ने क्षेत्र पंचायत मीटिंग हॉल में लाभार्थियों को गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर दिव्यांगों को छत माहिया कराई स्वीकृति पत्र पाते ही दिव्यांगों के चेहरे पर खुशी से खिल उठे वही

विधायक राजीव कुमार सिंह बब्बू भैया ने कहा कि हमारी सरकार बिना भेदभाव बिना उच्च नीच के अंतिम छोर के व्यक्ति को पहुंच रही है वहीं विधायक राजीव कुमार सिंह बब्बू भइया ने कहा जिन लोगों को आवास

के स्वीकृति पत्र प्रदान हुए हैं उनको चार योजनाओं से और जोड़ा जाएगा उन्होंने कहा मुख्यमंत्री आवास के बाद उसको 90 दिन की मनरेगा की मजदूरी भी दी जाएगी वहीं सौभाग्य योजना से विद्युत कनेक्शन दिया जाएगा और उज्ज्वला योजना गैस कनेक्शन दिया

जाएगा आयुष्मान कार्ड दिया जाएगा जिससे गरीब पत्र को कोई भी समस्या ना आने पाए सरकार गरीबों को प्रति महा खाद्यान्न भी वितरण कर रही है इस मौके पर परियोजना अधिकारी बलराम कुमार ने बताया जनपद में लगभग मुख्यमंत्री आवास 10000 स्वीकृत हुए हैं जिम

6000 दातागंज विधानसभा को मिले हैं वहीं देवी आपदा, दिव्यांग, कुष्ठ रोग में 1804 आवास हुए हैं जिनमें लगभग 756 दातागंज विधानसभा के लाभार्थियों को प्राप्त हुए हैं सबसे अधिक दातागंज विधानसभा के लाभार्थियों को मुख्यमंत्री आवास योजना का लाभ प्राप्त हुआ है इस मौके पर खंड विकास अधिकारी अखिलेश

चौबे, म्याऊं ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि के सी शाक्य, वेदपाल शाक्य, भाजपा नेता झंडू सिंह, राम मूर्ति शाक्य, थानाध्यक्ष रामेंद्र सिंह, माखन सिंह, सचिव दिनेश कुमार सिंह, अलख निरंजन, असद खान, सतीश कुमार, अंकित सिंह सहित समस्त ब्लॉक कर्मचारी मौजूद रहे।