जांच रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को सौंपी
कुवरगांव ।पूर्ति विभाग की टास्क फोर्स के निरीक्षण के दौरान विद्यालयों में एमडीएम की खुली पोल टास्क फोर्स सद्स्य पूर्ति निरीक्षक दिनेश कुमार यादव ने अपने आदेश पत्र के माध्यम से बताया है कि निरीक्षण के दौरान संविलियन विद्यालय हुसैनपुर में एमडीएम योजना में विद्यालय में 245 बच्चे पंजीकृत हैं जबकि मौके पर निरीक्षण के दौरान 121 बच्चे उपस्थित पाए गए जिससे एमडीएम योजना में 124 बच्चों का घपला पाया गया है प्रति बच्चा 150 ग्राम खाद्यान्न शासन से निर्धारित मात्रा है इस तरह से करीब दो कुंतल प्रतिदिन खाद्यान्न का घोटाला किया जा रहा है मौके पर सहायक अध्यापक अनुपस्थित पाए गए प्रधानाध्यापक ने बताया कि सहायक अध्यापक को बीआरसी केंद्र पर संबंध किया गया है पूर्ति निरीक्षक ने बताया की जबकि शासन स्तर से संबंधी करण निरस्त किया गया है उन्होंने बताया इसी तरह उच्च प्राथमिक विद्यालय में एमडीएम सैंपल नहीं पाया गया जबकि शासन से आदेश है की विद्यालय की छुट्टी के समय तक विद्यालय में बनने वाला एमडीएम का
सैंपल रखा जाए वहां दो अनुदेशक अनुपस्थित पाए गए प्रधानाध्यापक द्वारा उनको बताया गया कि दोनों अनुदेशक बीआरसी केंद्र पर संबंध किया गया है जबकि शासन स्तर से संबंधित करण का निरस्त किया गया जांच निरीक्षण की रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेज दी गई है उच्च अधिकारियों के द्वारा दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी ।
वहीं कुवरगांव पूर्व माध्यमिक विद्यालय में रसोई घर में साफ सफाई नहीं मिली हैंडपंप से गंदा पानी आ रहा है विद्यालय का भवन जर्जर है एमडीएम चावल में प्रयुक्त फोर्टीफाइड चावल को अलग कर दिया जा रहा है जबकि फोर्टीफाइड चावल पोषण युक्त होता है ।
वहीं कुवरगांव में उचित दर विक्रेता मोर सिंह की दुकान बिना सूचना के बंद मिली जिन्हें नोटिस जारी किया गया है ।