सहसवान।विकास खंड दहगवा की ग्राम पंचायत में डेंगू एवं अन्य बीमारियों का बढ़ रहा है प्रकोप जैसे नदयाल, हिंडोल, भवानीपुर खल्ली एवं भवानीपुर खैरु अभनपुर चमनपुर बाजपुर शाहपुर कम से कम दर्जन भर गांव मैं पनप रही है। तरह-तरह की बीमारियां नहीं ले रहे हैं जिम्मेदार संज्ञान
आपको बता दें स्वास्थ्य विभाग से लेकर ब्लॉक प्रशासन एवं वर्तमान प्रधान किसी भी जिम्मेदार ने नहीं की है कोई नजर ग्राम पंचायत में जगह-जगह गंदगी होने के कारण पनप रही है तरह-तरह बीमारियां जिम्मेदारों ने नहीं लिया संज्ञान जैसे कि उन्हें कुछ पता ही नहीं
जब के इन दर्जन भर ग्रामों में कोई घर ऐसा नहीं बच रहा जिसमें बीमारी चल नहीं रही हो आपको बता दें बीमारी का प्रकोप देखते हुए नगर पालिका परिषद सहसवान में सफाई अभियान के साथ-साथ छिड़काव भी तेजी से कराया गया तो वहीं दहगवा के ग्राम पंचायत हिनडोर मैं वर्तमान प्रधान ने छिड़काव कराकर तेजी से चलाया सफाई अभियान
बीमारियों के चलते इन ग्रामों में कॉफी लोग अलविदा कह गए लेकिन ग्राम पंचायत में साफ सफाई और छिड़काव का कोई ध्यान नहीं काश अगर ध्यान होता तो यह बीमारी इतनी नहीं पनपत्ति जिस तरीके से आज लोग बीमारी से जूझ रहे हैं
अब से पूर्व ग्राम वासी ने जिलाधिकारी को टीयूट किया गया था सर हमारे क्षेत्र में बीमारी का प्रकोप बढ़ रहा है स्वास्थ्य विभाग ब्लॉक प्रशासन का हम लोगों पर कोई ध्यान नहीं आपकी एक नज़र इधर भी हो जाए लेकिन फिर भी कोई संज्ञा नहीं लिया गया अगर आपकी नजर हो जाती स्वास्थ्य विभाग तो क्या सारे ही अधिकारी संज्ञान ले लेते कितनी बार स्वास्थ्य विभाग ने कैंप लगाया होता और ग्राम पंचायत में दबा का छिड़काव भी हो गया होता जब से बीमारी चली हमारे क्षेत्र में किसी भी ग्राम पंचायत में अभी तक स्वास्थ्य विभाग का कैंप नहीं लगा और नाही छिड़काव हुआ
अभी-अभी 1 मौत हिनडोर नजफ अली का लड़के ने बीमारी के कारण अलविदा कहा है और भी कई लोग बीमारी के चलते दुनिया से जा चुके हैं अब देखते हैं क्या स्वास्थ्य विभाग या ब्लॉक प्रशासन ग्राम प्रधान संज्ञान लेते हैं या नहीं।