मध्य प्रदेश शासन ने बना अधिकार के प्रदेश में 3 लाख 22 हजार दवा आवेदन खारिज करना दुर्भाग्यपूर्ण: केपी सिंह बुंदेला
आदिवासियों को अपना हक अधिकार पाने वास्ते शिक्षित होना जरूरी
पन्ना शाहनगर: शाहनगर तहसील के अंतर्गत ग्राम उमरिया (डूडी) में अमर शहीद महाराजा शंकर शाह कुंवर रघुनाथ शाह बलिदान दिवस समारोह आदिवासी दलित क्रांति सेना (बुंदेलखंड) के बैनर तले मनाया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत कड़ी में महाराजा शंकर शाह कुंवर रघुनाथ शाह की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित किया परंपरागत रूप से पत्तों की माला से आदिवासी दलित वर्ग द्वारा अतिथियो स्वागत अभिनंदन हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संगठन संचालक केपी सिंह बुंदेला द्वारा अपने वक्तव्य में कहा कि आदिवासी दलित क्रांति सेना विगत 20 वर्षों से गरीबों के लिए काम कर रहा है। वन अधिकार कानून की लड़ाई लड़ रहा है भाजपा की मध्य प्रदेश शासन को प्रश्न चिन्ह लगाते हुई कहां की मध्य प्रदेश में 18 वर्ष से शासन कर रही है इनके कार्यकाल में वन अधिकार वनवासियों द्वारा डाले गए दवा आवेदन मध्य प्रदेश स्तर पर 3 लाख 22 हजार छोटी-छोटी कमीयो को लेकर खारिज करना दुर्भाग्यपूर्ण रहा है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे नवयुवक ऋषिराज सिंह ने कहा कि सरकार बदलने पर आपको अपना अधिकार मिलने से कोई नहीं रोक सकता मध्य प्रदेश में कमलनाथ जी द्वारा आपका वन अधिकार दिलाया जाएगा तथा वन भूमि के पट्टे भी दिलाई जाएंगे वह अधिकार भी दिलाया जाएगा जो सामान किसानों की तरह अपनी भूमि में रहता है।
संगठन जिला अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह ठाकुर ने शहीदों को याद करते हुए अपने वक्ताबों पर कहां की आदिवासी दलित वर्ग अपने बाल बच्चों को पढ़ने शिक्षित करें तभी आपको अपना अधिकार की पहचान होगी कलेक्टर से तहसीलदार पटवारी तक आपके सेवक है। अपना अधिकार पाने वास्ते शिक्षित होने पर दर-दर भटकना नहीं पड़ेगा आप अपना अधिकार स्वयं लड़ सकते हैं।
कार्यक्रम के कर्ताधर्ता हाकम सिंह आदिवासी,मध्य प्रदेश की सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि बोट पर चोट देंगे तभी हमारा अधिकार मिलेगा।
कार्यक्रम में पुलिस व्यवस्था के साथ तहसीलदार शाहनगर की उपस्थिति रही उपस्थित महोदया को महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन सोपा गया। मुख्य अतिथियों द्वारा वन अधिकार 2006 पुस्तक का विमोचन किया गया। विधायक प्रतिनिधि श्री यादव द्वारा मुख्य अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया।
कार्यक्रम के समापन उपरांत रोहित नायक जी उपस्थित हुए उपस्थित जन समुदाय के बीच उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य के रूप में गरीबों के लिए स्वास्थ्य शिविर लगाकर गरीबों की सेवा की गई है। कार्यक्रम समापन उपरांत श्री नायक द्वारा प्रसाद वितरण में जन सहयोग किया गया प्रसाद के रूप में भोजन सामग्री उपलब्ध कराई।
जानकारी हो की आदिवासी दलित क्रांति सेना के कार्यक्रम जन सहयोग से ही होते हैं।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित प्रदीप मिश्रा, मीडिया प्रभारी आरपी बर्मन, सरदार सिंह आदिवासी, प्रमोद बेन, रवि सिंह धुर्वे, चतरेश अहिरवार, भान सिंह आदिवासी, चंद्रभान आदिवासी सरपंच झिलमिला, चैन सिंह राठोर गोपी आदिवासी आदि सैकड़ो आदिवासी दलित वर्ग आसपास के गांव के लोग उपस्थिती रही।
कार्यक्रम का सफल संचालन प्रजापति शिक्षक द्वारा की गई।