इस्लामनगर। न्याय न मिलने के कारण बदायूँ मालवीय आवास गृह पर करीब चौदह दिन से भूख हड़ताल पर बैठे रिटायर सब इंस्पेक्टर के परिवार बालो को सीओ और सिटी मजिस्ट्रेट ने जुस पिलाकर भूख हड़ताल खत्म कराई। अनशनकारी पुलिस पर एक पक्षीय कार्यवाही करने का आरोप लगाते हुए भूख हड़ताल पर बैठे थे।मामले पर संज्ञान लेते हुए एसएसपी डॉ ओपी सिंह ने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की दिशा मामले की जांच को क्राइम ब्रांच को ट्रांसफर कर दिया। अब पूरे प्रकरण की जांच क्राइम ब्रांच करेगी। सोमवार को मालवीय आवास गृह पर पहुंचे बदायूँ सीओ और सिटी मजिस्ट्रेट ने 14 दिन से भूख हड़ताल पर बैठे इस्लामनगर थाना क्षेत्र के गाँव रामनगर सैदपुर मडफोड़ा निवासी रणवीर सिंह को जूस पिलाकर धरने और भूख हड़ताल को खत्म करवाया है।

करीब 14 दिन न्याय की लड़ाई लड़ने के बाद आखिरकार एसएसपी डॉ ओपी सिंह ने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए मामले को अब क्राइम ब्रांच के लिए ट्रांसफर करने की बात कही ऐसे में पीड़ित परिवार को अब न्याय मिलने का पूरा भरोसा है। लगभग दो महीने से चल रही पीड़ित परिवार की न्याय की लड़ाई अब अंजाम तक पहुंचती नजर आ रही है।

रिपोर्ट रंजीत कुमार