भिवाडी। आगामी चुनाव को देखते हुयें ऐरिया डॉमिनेशन तथा अन्य विधि सम्मत कानूनी व निरोधात्मक कार्यवाही के अभियान में थाना भिवाडी फैज तृतीय द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुयें कुल 22 व्यक्ति गिरफ्तार ।
कार्यवाही के दौरान 3 मुकदमें जुआ सट्टा खेलने वालो के विरूद्ध दर्ज जिनमे 12 व्यक्ति गिरफ्तार एवं उनके कब्जे से मिली कुल 7140/- रूपयें जुआ राशी की जब्त
संदिग्ध स्थानों तथा होटल ढ़ाबा, स्पा – सेन्टरों पर संदिग्ध अवस्था में पाये गये पुरूषों को किया गिरफ्तार व महिला कानि० द्वारा महिलाओं को समझाईश कर किया रवाना
बेतरतीब खड़े वाहनों पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही –
उच्चाधिकारीगण के मार्ग दर्शन व निर्देशानुसार पुलिस थाना भिवाड़ी फैज तृतीय पर थानाधिकारी सचिन शर्मा उप निरीक्षक द्वारा 3 टीमों का गठन कर लेकल एवं स्पेशल एक्ट तथा संदिग्ध स्थल होने की खबरों के अनुसार कैपिटल मॉल में स्थित स्पा – सेन्टरों तथा अन्य संदिग्ध गतिविधियों के संचालन के स्थलो होटल ढ़ाबा की चैकिंग के दौरान संदिग्ध अवस्था में पाये गये व्यक्तियों से पूछताछ व नियमानुसार गिरफ्तार कर विधि सम्मत तरीके से मजिस्ट्रेट साहब के पेश किया गया तथा महिलाओं को महिला कानि0 द्वारा समझाईश कर रवाना किया गया । इसके अलावा टीमों द्वारा बिलाहेड़ी में साहिल कॉलोनी के सामने जुआ खेलते हुयें श्री बत्तु सिंह ए. एस. आई मय जाप्ते द्वारा 4 व्यक्ति गिरफ्तार व 2500/- रूपयें जुआ राशी की जब्त व श्री सुरताराम हैड़ कानि0 96 मय जाप्ता द्वारा बिलाहेड़ी में शिव मन्दिर के सामने जुआ खेलते हुयें 4 व्यक्ति गिरफ्तार व 2120/- रूपयें जुआ राशी की जब्त एवं श्री गंगाविष्णु हैड़ कानि0 200 मय जाप्ते द्वारा बिलाहेड़ी में शिव मन्दिर के पिछे जुआ खेलते हुयें 4 व्यक्ति गिरफ्तार व 2520/- रूपयें जुआ राशी की जब्त कियें गयें। तीनों टीमों द्वारा कार्यवाही करते हुयें जुआ खेलते कुल 12 व्यक्ति व 7140/- रूपयें जुआ राशी जब्त की गई तथा नाकाबंदी कर एवं बेतरतीब नो- पार्किंग मे खड़े वाहनो पर मोटर व्हिकल एक्ट के तहत नियमानुसार कार्यवाही कर चालान कियें गयें ।
ऐरिया डॉमिनेशन तथा अन्य विधि सम्मत कानूनी व निरोधात्मक कार्यवाही के अभियान के तहत निरोधात्मक कार्यवाही करते हुयें कुल 22 व्यक्ति गिरफ्तार व जुआ सट्टा खेलने वालो के विरूद्ध कुल 3 प्रकरण दर्ज व कुल 12 व्यक्तियों गिरफ्तार जिनसे कुल 7140/- रूपयें जुआ राशी जब्त एवं मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कुल 21 चालान कियें गये ।