आईरा पत्रकारो की पांच सूत्रीये मांगो को लेकर वरिष्ट पुलिस अधीक्षक वदायूं के नाम एस पी सिटी से मिले आईरा पदाधिकारी सौपा मांग पत्र

पत्रकारो के मान सम्मान सुरक्षा के लिए हमेशा तत्पर = संरक्षक वेदभानु आर्य

फर्जी प्रेस लिखे वाहन तथा फर्जी पत्रकारो पर पुलिस सक्त कार्यवाही करे – जिलाध्यक्ष ठा वेदपाल सिंह

बदायूँ। मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ है। भारत मे मीडिया ने परंपराओ और जनतंत्र की रक्षा के लिए हमेशा महत्वपूर्ण योगदान किया है। लोकतंत्र के रक्षक तथा समाज के सजग सिपाही के रूप मे पत्रकार विना जान की परवाह कर अपना दायित्व निभा रहे है सोमवार को वरिष्ट पुलिस अधीक्षक बदायूँ डा ओपी सिंह के नाम एस पी सिटी अमित किशोर श्रीवास्तव को पत्रकारो की पाच सूत्रीये मागो को लेकर आल इण्डिया रिपोटर्स एसोसिएशन आईरा के पदाधिकारियो ने ज्ञापन सौपा , ज्ञापन मे जनपद मे हर थाने मे प्रत्येक माह पुलिस और क्षेत्रीय पत्रकारो की सामंजस्य बैठक हो , पत्रकारो पर विना उच्च स्तरीय जांच के मुकदमा न लिखा जाये , तथा फर्जी मुकदमे वापस हो , पुलिस एवम प्रशासन समाचार सकलन मे सहयोग करे , फर्जी प्रेस लिखे वाहन तथा फर्जी पत्रकारो के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने के लिए मांग पत्र सौपा , आईरा संरक्षक वेद भानु आर्य ने कहा कि आईरा पत्रकारो के मान सम्मान हित के लिए हमेशा तत्पर है , प्रदेश महा सचिव अवरार अहमद ने कहा सरकार को पत्रकारो की सुरक्षा के लिए कानून वनाये जिससे चौथे लोक तंत्र की गरिमा सुरक्षा बनी रहे । जिलाध्यक्ष ठा वेदपाल सिंह ने कहा पुलिस फर्जी लिखे वाहन तथा फर्जी पत्रकारो पर कार्यवाही करे जिससे पत्रकारिता की गरिमा बनी रहे पशिचमी प्रदेश प्रभारी हामिद राजपूत मामू ने कहा कि आईरा हमेशा पत्रकारो के हित की लडाई लडने को तैयार है , सभी संगठन साथ होकर पत्रकारो की आवाज उठाए ।

जिला प्रभारी नरेन्द्र सिंह ने कार्यक्रम का संचालन किया तथा आईरा टीम का आभार व्यक्त किया । ज्ञापन के मौके पर आईरा संरक्षक वेदभानु आर्य प्रदेश महासचिव अवरार अहमद परिचमी उत्तर प्रदेश प्रभारी हामिद राजपूत मामू जिलाध्यक्ष ठा वेदपाल सिंह प्रभारी नरेन्द्र सिंह मीडिया प्रभारी अखिलेश मिश्रा तहसील अध्यक्ष कुलदीप सिंह अवीर सक्सैना अखिलेश सोलकी धीरेश सिंह केपी सिंह मु शकील सर्वेश उपाध्याय विनायक मिश्रा अखिलेश चौहान समुशल हसन नरेन्द्र मगन हरी शकर मिश्रा शक्ति स्वरुप शर्मा माजिद खान दीपक बार्ष्णेय गौरव सक्सैना अरिवन्द शर्मा संदीप प्रदीप कुमार विक्रम सिंह हेमन्त कुमार अकरम हसरत अली खान वेणु गोपाल शर्मा कुलदीप सक्सैना आईरा पदाधिकारी मैजूद रहे ।