उघैती। थाना क्षेत्र भले ही उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार प्रधानमंत्री आवास योजना का आवंटन कर रही हो लेकिन।लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों की बात करें तो इस योजना से गरीब परिवार कोसो दूर नज़र आ रहें हैं। बड़ी इमारतों बालों को योजना का लाभ जमकर दिया जा रहा है।

मामला सहसवान विकास खंड की ग्रामपंचायत लोथर का है। लोथर गांव निवासी गुड्डू ठाकुर पुत्र राजपाल ठाकुर गांव में मजदूरी मेहनत कर परिवार का पालन पोषण करता है। जानकारी प्राप्त होने परिजनों ने बताया की प्रधान मंत्री आवास योजना के लिए बार बार मांग कर चुके है लेकिन निराशा के अलावा कुछ भी हासिल नहीं होता।घर में छोटे छोटे बच्चों के साथ कच्छी दीवारों पर पन्नी डालकर जीवन यापन करने को मजबूर हैं वहीं दूसरी ओर जब प्रधामंत्री योजना लिस्ट को पोर्टल पर चैक कराया तब पता चला की गांव लोथर में पक्के आवास बालों के नाम प्रधानमंत्री योजना लिस्ट में पहले से ही जुड़े हुऐं।आखिर गरीबों का हक गरीबों को क्यू नहीं गांव में अन्य भी कई ऐसे गरीब परिवार हैं। जो इस योजना से वंचित हैं।

रिपोर्ट अकरम मलिक