भिवाड़ी। मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष पद के चुनाव शुक्रवार को संपन्न कराए गए जिसमें BMA के वर्तमान सचिव जसवीर चौधरी और पूर्व सचिव डीएस राघव के बीच सीधा मुकाबला रहा। सुबह 9.30 बजे दोनो उम्मीदवारों की उपस्थित में मत पेटियों को सील किया गया और सुबह 10:00 बजे वोटिंग शुरू हुई। दोपहर 1:00 बजे तक 300 उद्योगपतियों ने अपने वोट डाले तो वही शाम 3.30 बजे तक 485 वोटरों ने अपने

मतों का प्रयोग किया। शाम 4:00 बजे तक इसमें कुल 562 वोट डाले जाने थे लेकिन वोट डालने का समय खत्म होते होते कुल 503 ही वोट पड़े। शाम चार बजे तक हुई वोटिंग का प्रतिशत __ रहा। सुबह 10 बजे वोटिंग शुरू होने के करीब 3 घंटे तक वोटरों की लंबी कतार देखी गई लेकिन दोपहर 2 बजे बाद इक्के दुक्के उद्योगपति ही वोट डालने पहुंचे। शाम 4:00 बजे वोटिंग खत्म होने के बाद काउंटिंग शुरू की गई, वोटो की काउंटिंग 6 बजे तक चली। देर शाम 6बजे परिणाम घोषित कर दिया गया। जारी किए गए चुनाव परिणाम में 175 की विजयी घोषित किया गया।

चुनाव अधिकारी पीके धूप ने बताया कि जारी किए गए परिणाम में सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए पुलिस जाप्ता भी तैनात किया हुआ है, जिसमें थाना अधिकारी संजय शर्मा के नेतृत्व में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद बंद रही।