सम्भल। हयात नगर थाना क्षेत्र के ग्राम घुहावली रोड स्थित एक आम का बाग है। फसल आने से पहले पूर्व में भी अवैध रूप से हरे भरे पेड़ों का कटान लंबे समय से चला आ रहा है। मौके पर वन विभाग की टीम व पुलिस

भी पहुंची और ठेकेदार व बाग मालिक नहीं मिला कानूनी कार्रवाई हुई लेकिन वन विभाग ने जुर्माना डालकर कानूनी कार्रवाई को खत्म कर दिया। इसी के चलते अब आम की फसल समाप्त होने के उपरांत फिर इस बाग में पेड़ों को अवैध रूप से काटा जा रहा है। क्योंकि उसे बाग का रास्ता 10 12 फिट चौड़ा पडने से

बाग आबादी में आ गया। जिसकी कीमत हजारों रुपए गज के प्लॉट बनाकर बाग स्वामी प्लाटिंग की तैयारी कर रहा है। इसलिए चोरी छुपे अवैध रूप से पेड़ों को काटकर बाग को समतल किया जा रहा है। जिससे प्लांट को बेचने में अधिक मुनाफा मिल सके अभी बाग के पीछे का हिस्सा पेड़ काटकर समतल किया गया है और आगे का ऐसे ही खड़ा है। देखने वाले वन विभाग के अधिकारी व हयात नगर थाना पुलिस की नजर न पड़े इसलिए पेड़ों को पहले पीछे की तरफ से काटा जा रहा है।इस खबर में

जब हमारे संवाददाता हयात नगर थाना प्रभारी से बात करने की कोशिश की हयात नगर थाना प्रभारी ने बताया पेड़ों के मामले की सूचना वन विभाग को दे दी गई है। अगर वह लिखित में कोई भी प्रार्थना पत्र देते हैं उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी इसी खबर में जब हमारे संवाददाता ने मौके पर जाकर ठेकेदार व बाग मालिक से

बात करने की कोशिश की परमिशन है या नहीं आम के बाग में ठेकेदार व बाग मालिक नहीं मिला इसी कारण ठेकेदार व बाग मालिक से संपर्क नहीं हो सका तस्वीरों में आप साफ़ साफ़ देख सकते हैं। पेड़ कटे हुए पड़े हैं। जानकारी प्राप्त करें तो किससे करें इसी कारण खबर तीन दिन से बैटिंग में पड़ी थी।

सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट