सम्भल। कैलादेवी थाना क्षेत्र के ग्राम अझरा निवासी अवधेश कुमार, सतपाल, रमेन्द्र कुमार व अन्य लोग गुरुवार को सम्भल उपजिलाधिकारी से मिले और बीते बुधवार को गाँव में जेसीबी लेकर पहुँचे कानूनगो पर मास्टर सुलेहराम से मिलीभगत का आरोप लगाते हुए घर

पर बुलडोजर चलाए जाने की नीयत से बुलाए गए बुलडोजर के मामले से अवगत कराया। पीड़ितों ने बताया कि बीते बुधवार को कानूनगों व मास्टर सुलेहराम ग्राम अझरा स्थित ग्रामीणों के गाँव मे बने कच्चे पक्के मकानों को गिराने की नीयत से जेसीबी लेकर गाँव पहुँचे

थे जिसको देख ग्रामीण व परिवार के लोग इकट्ठा होकर मौके पर पहुँच गए और जेसीबी का विरोध करने लगे साथ ही अधिकारियों द्वारा दिए गए जेसीबी का आदेश

मांगने लगे जिस पर टीम आदेश नही दिखा सकी। जिस पर लोगो ने एडीएम सम्भल को फोन कर घटना की जानकारी दी जिस पर ग्रामीणों को जानकारी प्राप्त हुई

कि अधिकारियों द्वारा जमीन नाप तोल के आदेश दिए गए जेसीबी लेजाने के आदेश नही दिए गए है । जिस की शिकायत आज ग्रामीणों द्वारा आला अधिकारियों से की गई।