बदायूँ। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कादरचौक , बदायुं के सभागार में 102 एवं 108 एंबुलेंस के कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया।

लखनऊ से आये ट्रेनर शीलेन्द्र ने समझाया कि हादसा होने पर मरीज को प्राथमिक उपचार कैसे दे सकते हैं , वहीं गर्भवती महिलाओं को अस्पताल ले जाते समय प्रसव पीड़ा होने पर क्या करना चाहिए इसका विस्तारपूर्वक और प्रैक्टिकल करके बताया। यह प्रशिक्षण एंबुलेंस कर्मियों के लिए बहुत उपयोगी साबित होगा।

एम्बुलेंस संचालक संस्था ईएमआरआई ग्रीन हेल्थ सर्वेस के प्रोग्राम मैनेजर राजन कुमार ने बताया कि जनपद में चल रही 102 एवं 108 एम्बुलेंस सेवा लोगो के लिए काफी मददगार साबित हो रही है, इस वर्ष लगभग 82 से अधिक सुरक्षित प्रसव कराए जा चुके है, इसी तरह सड़क दुर्घटना एवं अन्य आपातकालीन समस्या के मरीजों को भी समय से अस्पताल पहुंचाया जा रहा है।

क्षेत्रीय प्रबंधक मनोज कुमार शर्मा ने यह भी बताया कि जनपद के 108 एवं 102 के स्टाफ हमेशा अपने अच्छे कार्य का परिचय दे रहे है, चाहे वो कोरोना महामारी का समय हो या कावड़ में लाखो लोगो की भीड़ हो हमेशा 108 एवं 102 एंबुलेंस के स्टाफ लोगो की सेवा में लगे रहे है।

यह सेवा आम जनमानस के लिए बिल्कुल निःशुल्क है ।

102 एंबुलेंस आप किस समय बुला सकते है :

  1. गर्भवती महिला को घर से सरकारी अस्पताल लाने व वापस घर तक छोड़ने की सुविधा ।

2.जन्म के बाद जच्चा बच्चा को वापस घर जाना हो।

  1. दो साल तक के शिशु को कोई परेशानी होने पर सरकारी अस्पताल ले जाने व वापस घर छोड़ने के लिए।
  2. गर्भवती महिला व दो साल तक के बीमार शिशु को अस्पताल से उच्च अस्पताल ले जाना हो 108 एंबुलेंस आप किस समय बुला सकते
  3. किसी भी तरह की दुर्घटना होने पर।
  4. तेज पेट दर्द होने पर।
  5. दिल का दौरा पड़ने पर।
  6. सांस लेने में दिक्कत होने पर।
  7. जानवरो के कटने पर।
  8. किसी तरह की मारपीट होने पर।
  9. कोई भी प्राकृतिक आपदा की स्थिति में।
    8.तेज बुखार होने पर।
  10. किसी भी तरह की आपातकालीन स्थिति में।