इस्लामनगर। भारत की आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सरकार की ओर से मनाए जा रहे मेरी माटी मेरा देश-अमृत कलश यात्रा कार्यक्रम को जिले में भव्यता एवं जनसहभागिता के साथ मनाया जा रहा है। मंगलवार को सांसद व ब्लॉक प्रमुख ने घर घर जाकर मुठ्ठीभर मिट्टी व चुटकीभर चावल प्राप्त कर अमृत कलश में संग्रहण किया गया। सांसद डॉ संघमित्रा मौर्या,ब्लॉक प्रमुख गजेंद्र यादव व अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित हुआ। जनसहभागिता के साथ विकास खंड इस्लामनगर की ग्राम पंचायत सिठौली में पहुंच कर मेरी माटी मेरा देश-अमृत कलश यात्रा कार्यक्रम का धूमधाम के साथ शुभारंभ किया गया।

सांसद व ब्लॉक प्रमुख ने गांव में घर घर जाकर अमृत कलश में चुटकी भर चावल व मिट्टी एकत्रित की गई तथा सरकारी विद्यालय में अमृत कलश को सुरक्षित रखा गया। मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के भव्य समारोह में देशभक्तिपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन कर वीर शहीदों को नमन किया गया। इस दौरान पंचप्रण की शपथ दिलाई

गई। सांसद ने कार्यक्रम के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। इसी दौरान वहां मौजूद गांव के लोगो ने सांसद द्वारा गांव में कोई कार्य ना कराने पर गहरी नाराजगी व्यक्त की। इस मौके पर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि,मंडल अध्यक्ष,खंड विकास अधिकारी,सचिव,महिलाएं व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां, ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्यगण एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट रंजीत कुमार